Sonmarg Avalanche CCTV : जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग में मंगलवार रात को एक डरावना पल सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यहां बर्फ से घिरे इलाके में एवलांच के एक वीडियो ने सभी तो दांतों लते उंगली दबाने को मजबूर कर दिया। गांदरबल जिले में सोनमर्ग रिजॉर्ट वाले इलाके में तेज हिमस्खलन हुआ। हालांकि गनीतमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।