
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार को अबुझमाड़ क्षेत्र के ग्राम कुरुषनार स्थित बालक आश्रम पहुंचे। उन्होंने आश्रम में रह रहे विद्यार्थियों से मुलाकात की और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। छात्रों की मांग पर मुख्यमंत्री ने अतिरिक्त कक्ष निर्माण की स्वीकृति दी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने आश्रम परिसर का निरीक्षण करते हुए शिक्षा, आवास और अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए उन्होंने यहां नए कक्ष के निर्माण को मंजूरी दी, जिससे बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर वातावरण मिल सके।
मुख्यमंत्री श्री साय ने आश्रम में रह रहे बच्चों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि सभी मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने माता-पिता के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।
संवाद के दौरान आश्रम में रहने वाले छात्र रामजी से मुख्यमंत्री ने पूछा कि वे आगे क्या बनना चाहते हैं। रामजी ने बताया कि वह शिक्षक बनना चाहते हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने उनकी सराहना की और मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
इसी दौरान छात्र सोप सिंह ने मुख्यमंत्री को पहाड़ा सुनाया। वहीं कक्षा दूसरी में पढ़ने वाले आदित्य ने मुख्यमंत्री से पूछा कि उन्हें स्कूल जाना कैसा लगता था। मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें स्कूल जाना अच्छा लगता था और उन्होंने बच्चों को बचपन में पढ़ाई को पूरा समय देने की सलाह दी।
मुख्यमंत्री ने बच्चों से पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेलकूद और अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने अंतरिक्ष अभियान के मॉडल प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री ने मॉडल बनाने वाले सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा की और उन्हें वैज्ञानिक बनने के लिए प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ग्राम कुरुषनार की शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। यहां मौजूद राशन कार्डधारियों ने बताया कि उन्हें समय पर और नियमित रूप से राशन मिल रहा है।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने डुटाखार की मेहरो, दशरी, तिलो और सुनिता, गुमियाबेड़ा की रजनी बाई और अनिता, तथा ग्राम कंदाड़ी की वीणाबाई से बातचीत की। सभी ने बताया कि उन्हें हर माह चावल मिलता है और उसकी गुणवत्ता अच्छी है।
मुख्यमंत्री ने उचित मूल्य दुकान में राशन स्टॉक, भंडारण व्यवस्था, साफ-सफाई, स्टॉक रजिस्टर और रखरखाव की जानकारी ली। इस दुकान से आसपास के 12 गांव—आलवर, कंदाड़ी, कुरुषनार, कोडोली (विरान), गुमियाबेड़ा, जिवलापदर, अरसगढ़, डुटाखार, कंकाल, जामपारा, कावड़वार और नदीपारा जुड़े हुए हैं। यहां कुल 408 राशन कार्डधारियों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, वन मंत्री श्री केदार कश्यप सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।