'दम है तो आओ मुझे पकड़ के दिखाओ', इस छोटे से देश ने ट्रंप को दी खुलेआम चुनौती

Published : Jan 06, 2026, 06:28 PM ISTUpdated : Jan 06, 2026, 06:31 PM IST

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने वेनेजुएला में अमेरिका के ऑपरेशन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुलेआम चुनौती दी है। पेट्रो ने अमेरिकी एक्शन की आलोचना करते हुए ट्रंप से कहा, "आओ मुझे पकड़ो। मैं तुम्हारा यहां इंतजार कर रहा हूं।"

PREV
16

मुझे गिरफ्तार करना, जगुआर को जगाने जैसा

गुस्तावो पेट्रो ने चेतावनी देते हुए कहा, "अगर वे (अमेरिका) हम पर बमबारी करते हैं, तो हमारे किसान पहाड़ों में गुरिल्ला बनने को तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा, अगर वे उस राष्ट्रपति को गिरफ्तार करते हैं जिसे देश का एक बड़ा हिस्सा प्यार और सम्मान करता है, तो वो जगुआर को जगाने जैसा होगा।

26

मुझे हथियार न उठाने की कसम तोड़नी पड़ेगी

गुस्तावो पेट्रो ने अपने एक बयान में ये भी कहा, मैंने कसम खाई थी कि मैं दोबारा हथियार नहीं उठाऊंगा, लेकिन अब ऐसा लगता है कि मुझे अपनी मातृभूमि के लिए फिर से ऐसा करना पड़ेगा। बता दें कि 90 के दशक में हथियार छोड़ने से पहले पेट्रो एक वामपंथी गुरिल्ला थे।

36

क्यों और कैसे बढ़ी कोलंबिया-अमेरिका में टेंशन 

बता दें कि कोलंबिया और अमेरिका के बीच उस वक्त तनाव बढ़ गया, जब वेनेजुएला पर हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, कोलंबिया को एक ऐसा आदमी चला रहा है जो अमेरिका को ड्रग्स बेचता है। ट्रंप ने कहा, कोलंबिया को एक बीमार आदमी चला रहा है, अमेरिका को कोकीन बेचना पसंद है। मैं बता रहा हूं कि वो ज्यादा समय तक ऐसा नहीं कर पाएगा।

46

अक्टूबर 2025 में अमेरिका ने लगाया था बैन

इससे पहले अमेरिका ने अक्टूबर 2025 में अवैध ड्रग्स व्यापार को लेकर कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो और उनके परिवार के सदस्यों पर प्रतिबंध लगा दिया था। बता दें कि ट्रम्प ने बिना सबूत दिए कोलंबियाई नेता पेट्रो पर ड्रग ट्रैफिकिंग में शामिल होने का आरोप लगाया है।

56

कोलंबिया कोकीन का सबसे बड़ा उत्पादक

अमेरिका ने कोलंबिया को उन देशों की लिस्ट से भी हटा दिया है, जिन्हें अमेरिका की ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में सहयोगी के तौर पर सर्टिफाइड किया गया था। बता दें कि कोलंबिया दुनिया में कोकीन का सबसे बड़ा उत्पादक है। कोका का पौधा मुख्य रूप से तीन लैटिन अमेरिकी देशों पेरू, बोलीविया और कोलंबिया में उगाया जाता है।

66

मादुरो वाली गलती दोहरा रहे पेट्रो

बता दें, अगस्त 2025 में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने भी ट्रंप को इसी तरह उन्हें आकर पकड़ने की चुनौती दी थी। मादुरो ने कहा था, आओ मुझे पकड़ो। मैं मिराफ्लोरेस में तुम्हारा इंतजार करूंगा। देर मत करना, कायर। इसी धमकी के बाद अमेरिका ने मादुरो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था।

Hindi Samachar (हिंदी समाचार): Get the latest news from India and around the world, breaking news, politics, entertainment, sports, and today’s top stories in Hindi only at Aisanet News Hindi. हिंदी न्यूज़ और हिंदी समाचार पढ़ें। देश-दुनिया की ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, मनोरंजन, खेल और आज की बड़ी खबरें हिंदी में।
Read more Photos on

Recommended Stories