जंगल की सुरक्षा का नया फार्मूला: IFS अधिकारियों को मिली हाईटेक DGPS ट्रेनिंग

Published : Jan 30, 2026, 04:05 PM IST
ifs officers dgps wildlife management training baranwapara

सार

DGPS Forest Survey Training: बारनवापारा अभ्यारण्य में प्रशिक्षु IFS अधिकारियों को DGPS सर्वे और वन्यजीव प्रबंधन का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। जानिए कैसे आधुनिक तकनीक, डिजिटल टूल्स और ‘गज संकेत’ ऐप से वन संरक्षण को और मजबूत बनाया जा रहा है।

वन और वन्यजीव संरक्षण अब केवल पारंपरिक तरीकों तक सीमित नहीं रहा है। बदलती चुनौतियों के बीच तकनीक, डेटा और वैज्ञानिक प्रबंधन आज की सबसे बड़ी जरूरत बन चुके हैं। इसी सोच को ज़मीनी स्तर पर उतारने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के बारनवापारा वन्यजीव अभ्यारण्य में प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों के लिए एक विशेष व्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें आधुनिक DGPS सर्वे और वन्यजीव प्रबंधन की बारीकियों से रूबरू कराया गया।

आधुनिक तकनीकों से रूबरू हुए प्रशिक्षु IFS अधिकारी

रायपुर से सटे बारनवापारा अभ्यारण्य में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों को आईटी आधारित वन प्रबंधन, डिजिटल सर्वे तकनीक और वन्यजीव संरक्षण से जुड़े अहम पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य भावी वन सेवा अधिकारियों को फील्ड स्तर पर उपयोग में आने वाली आधुनिक तकनीक और प्रबंधन प्रक्रियाओं से व्यावहारिक रूप से परिचित कराना रहा, ताकि वे भविष्य में अधिक सटीक और प्रभावी निर्णय ले सकें।

यह भी पढ़ें: UP Electricity Bill Hike: फरवरी में बिजली का झटका, 10% ज्यादा बिल चुकाने को मजबूर होंगे उपभोक्ता

वन संपदा की सुरक्षा के लिए तकनीक अपनाने का संदेश

कार्यक्रम के दौरान वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक तकनीकों का सही उपयोग ही वन संपदा की सुरक्षा और संरक्षण को मजबूत बना सकता है। उन्होंने अधिकारियों से अपने कौशल को लगातार विकसित करने और छत्तीसगढ़ की समृद्ध वन विरासत के संरक्षण के लिए सतत प्रयास करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

DGPS सर्वे से मिलेगा सटीक और भरोसेमंद डेटा

प्रशिक्षण सत्र में मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एवं क्षेत्रीय निदेशक स्तोविषा समझदार ने DGPS तकनीक की कार्यप्रणाली और उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि DGPS आधारित सर्वेक्षण से वन क्षेत्रों का सीमांकन, सर्वे और प्रबंधन कहीं अधिक सटीक हो जाता है। इस तकनीक के जरिए एकत्र किया गया डेटा दीर्घकालिक संरक्षण योजनाओं और नीति निर्माण में बेहद उपयोगी साबित होता है।

‘गज संकेत’ ऐप से हाथी निगरानी होगी आसान

इसी क्रम में उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व के उप-निदेशक वरुण जैन ने प्रशिक्षु अधिकारियों को ‘गज संकेत’ मोबाइल एप्लिकेशन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह डिजिटल टूल हाथियों की मॉनिटरिंग, उनके मूवमेंट ट्रैकिंग, मानव–हाथी संघर्ष प्रबंधन और त्वरित सूचना साझा करने में अहम भूमिका निभाता है। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को एप के फील्ड उपयोग, डेटा एंट्री और प्रबंधन से जुड़े व्यावहारिक पहलुओं को भी समझाया गया।

फील्ड आधारित प्रशिक्षण को बताया बेहद जरूरी

प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर बलौदाबाजार के वनमंडलाधिकारी धम्मशील गणवीर ने कहा कि इस तरह के तकनीकी और फील्ड आधारित प्रशिक्षण भविष्य के वन सेवा अधिकारियों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि डिजिटल टूल्स, आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक प्रबंधन पद्धतियां वन और वन्यजीव संरक्षण को अधिक प्रभावी बनाने में सहायक साबित होती हैं।

अभ्यारण्य के संरक्षण कार्यों का प्रत्यक्ष अवलोकन

बारनवापारा अभ्यारण्य के अधीक्षक कृषानू चन्द्राकार ने प्रशिक्षु अधिकारियों को अभ्यारण्य की भौगोलिक, पारिस्थितिक और संरक्षण संबंधी विशेषताओं से अवगत कराया। साथ ही अधिकारियों को वनभैंसा संरक्षण केंद्र, ब्लैकबक रिलोकेशन एवं संरक्षण केंद्र, ग्रासलैंड विकास क्षेत्र सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कराया गया। इस फील्ड विजिट के जरिए प्रशिक्षु अधिकारियों को संरक्षण कार्यों को नजदीक से समझने और अनुभव करने का अवसर मिला।

यह भी पढ़ें: UP में ज़मीन खरीदने वालों को बड़ा झटका! 1 फरवरी से बदल गया रजिस्ट्री का नियम

PREV

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

खून से लाल हो गया शादी का मंडपः दूल्हा पहुंचा अस्पताल, शादी के लिए गिड़गिड़ाती रही दुल्हन
Cancer Treatment के लिए नहीं मिली छुट्टी, युवक ने लाखों की नौकरी को मार दी लात!