
ईरान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि ईरानी की बदलती परिस्थितियों के मद्देनजर भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी की तैयारी की जा रही है। इससे पहले उन लोगों ने सरकार से गुहार भी लगाई थी जिनके परिजन ईरान में फंसे थे।