पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा

Published : Jan 15, 2026, 08:38 PM IST

इंडिगो के हालिया संकट के बाद यात्री कंपनी के मैनेजमेंट से कितने खफा हैं, इसकी बानगी हाल ही में तब सामने आई, जब यात्रियों ने पायलट को न सिर्फ जमकर खरी-खोटी सुनाई बल्कि उसे मारने पर भी उतारू हो गए। जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?

PREV
15

पायलट-एयरहोस्टेस को गालियां देते दिखे लोग

दरअसल, मुंबई से साउथ थाईलैंड के एक खूबसूरत शहर क्रबी के लिए जाने वाली इंडिगो की उड़ान में यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। घटना से जुड़ा एक वीडियो तरुण शुक्ला नाम के लिंक्डइन यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़की एयरहोस्टेस और पायलट को गालियां देती नजर आ रही है।

25

फ्लाइट में ही लगे 'इंडिगो हाय-हाय' के नारे

इतना ही नहीं, यात्रियों ने पायलट और क्रू मेंबर्स के सामने ही 'इंडिगो हाय-हाय' के नारे लगाए। कुछ यात्री तो पायलट और एयरहोस्टेस से लड़ने और मारपीट के लिए तैयार दिखे। करीब तीन घंटे से ज्यादा समय तक फ्लाइट में इस तरह का हंगामा चलता रहा।

35

क्यों भड़के यात्री?

बताया जा रहा है कि पायलट ने फ्लाइट उड़ाने से इनकार कर दिया था, जिसकी वजह से यात्री भड़क उठे। दरअसल, पायलट अपनी ड्यूटी का समय पार कर चुका था और उसने यह बात एयरलाइन को पहले ही बता दी थी। लेकिन तब तक फ्लाइट में यात्री सवार हो चुके थे। जब पायलट ने उड़ान भरने से मना किया, तो यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और मामला हंगामे तक पहुंच गया।

45

फ्लाइट में बैठने के बाद टला टेकऑफ, बढ़ा गुस्सा

यात्रियों का कहना था कि उन्हें पहले से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। फ्लाइट में बैठने के बाद उड़ान रद्द या टालने की बात सामने आई। इसी वजह से यात्रियों में नाराजगी और असंतोष बढ़ता गया। हालात ऐसे बन गए कि केबिन क्रू और पायलट को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

55

एयरलाइन मैनेजमेंट पर फिर उठे सवाल

इस पूरे मामले के बाद इंडिगो के मैनेजमेंट और ऑपरेशनल प्लानिंग पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। यात्रियों का कहना है कि अगर पायलट की ड्यूटी खत्म हो चुकी थी, तो उन्हें फ्लाइट में सवार ही क्यों कराया गया।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories