Indore Accident News : इंदौर में शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हो गया। जहां ग्रे कलर की नेक्सन कार आग चल रहे ट्रक में पीछे जा घुसी टक्कर इतना भयानक थी कि कार चकनाचूर हो गई। कार में बैठे पूर्व मंत्री और विधायक बाला बच्चने की बेटी की मौत हो गई।
इंदौर से बड़े हादसे की खबर है, जहां शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार कार और एक ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हुई है और एक गंभीर रुप से घायल है। बता दें कि मृतकों में कांग्रेस के दिग्गज नेता एमपी के पूर्व मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल का बेटा प्रखर शामिल हैं।
25
इंदौर के रालामंडल इलाके में हुआ हादसा
दरअसल, यह भीषण हादसा इंदौर के रालामंडल इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 5:15 बजे हुआ। जहां एक नेक्सन कार (MP13 ZS8994) तेज रफ्तार में दौड़ रही थी। इस दौरान कोहरा भी, जिसके कारण सामने चल रहे ट्रक उनको दिखाई नहीं दिया और उसमें घुस गई।
35
पूर्व मंत्री की बेटी और कंग्रेस प्रवक्ता के बेटे की मौत
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि नेक्सन कार में पूर्व मंत्री की बेटी प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल, मनसिन्धु और अनुष्का राठी सवार थे। जो प्रखर का बर्थडे पार्टी मनाकर महू से इंदौर लौट रहे थे। इसी दौरान उनका हादसा हो गया। मृतकों में प्रेरणा, प्रखर, मनसिन्धु शामिल हैं। वहीं अनुष्का घायल हैं।
पुलिस को कार से शराब की बोतल मिली है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि हो सकता है कि चालक शराब के नशे में होगा। कार को बर्थडे बॉय प्रखर चला रहा था। रालामंडल थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम ने बताया कि कार में सवार युवक-युवतियां पार्टी मनाकर लौट रहे थे। मृतकों की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है।
55
कांच और खिड़की तोड़कर निकलीं लाशें
टक्कर कितनी भयानक थी इसका अंदाजा तो कार की हालत देखकर लगाया जा सकता है। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। जेसीबी की मदद से कार को उठाया गया है। वहीं कांच और खिड़की तोड़कर अंदर से शव निकाले गए। वहीं एक्सीडेंट के बाद बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Hindi Samachar (हिंदी समाचार): Get the latest news from India and around the world, breaking news, politics, entertainment, sports, and today’s top stories in Hindi only at Aisanet News Hindi. हिंदी न्यूज़ और हिंदी समाचार पढ़ें। देश-दुनिया की ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, मनोरंजन, खेल और आज की बड़ी खबरें हिंदी में।