Iran-US Tension: क्या ईरान से डर गए ट्रंप? मिडिल-ईस्ट से क्यों लौट रहे अमेरिकी सैनिक

Published : Jan 14, 2026, 10:30 PM IST

ईरान में बढ़ती हिंसा और क्षेत्रीय तनाव के चलते अमेरिका ने एहतियातन मिडिल ईस्ट में अपने कुछ अहम सैन्य ठिकानों से सैनिकों और कर्मचारियों को हटाना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि ट्रंप ने यह कदम संभावित हमलों की आशंका को देखते हुए उठाया है।

PREV
16

US Troops Withdrawal: कतर एयरबेस से कर्मचारियों को हटने की सलाह

एक अमेरिकी अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एपी को बताया कि कतर में स्थित एक महत्वपूर्ण अमेरिकी सैन्य बेस के कई कर्मचारियों को बुधवार शाम तक वहां से हटने की सलाह दी गई थी। यह कदम उस समय सामने आया, जब ईरान ने अमेरिकी धमकियों के जवाब में अपने रुख को और सख्त कर दिया है।

26

Iran Warning to Neighbours: ईरान की अमेरिकी ठिकानों पर हमले की धमकी

इससे पहले बुधवार को ईरान ने कहा था कि उसने उन पड़ोसी देशों को चेतावनी दी है, जहां अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। ईरान ने साफ शब्दों में कहा कि अगर वॉशिंगटन तेहरान पर हमला करता है, तो वह इन देशों में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएगा।

36

Al Udeid Air Base Qatar: मिडिल ईस्ट का सबसे बड़ा अमेरिकी बेस

रिपोर्ट के मुताबिक, कतर के अल उदीद मिलिट्री बेस पर तैनात कर्मियों को वहां से जाने के लिए कहा गया है। अल उदीद एयर बेस मिडिल ईस्ट में अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है और यह क्षेत्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है।

46

US Officials Statement: अमेरिका ने एहतियाती कदम बताया

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि अल उदीद एयर बेस पर उठाया गया यह कदम पूरी तरह एहतियाती है। हालांकि, अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कर्मचारियों को बेस खाली करने की सलाह स्वैच्छिक है या फिर अनिवार्य रूप से दी गई है।

56

Qatar Reaction: कतर बोला नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्चा प्राथमिकता

इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कतर ने कहा कि ये कदम मौजूदा क्षेत्रीय तनाव को देखते हुए उठाया जा रहा है। कतर का कहना है कि वह सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है। कतर के मीडिया ऑफिस ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, हम अपने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं, जिनमें महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर और सैन्य ठिकानों की सुरक्षा से जुड़े उपाय भी शामिल हैं।

66

Trump on Iran Protest: बयान से बढ़ी अमेरिकी दखल की अटकलें

बुधवार को ईरान ने मिडिल ईस्ट के उन देशों को चेतावनी दी थी, जहां अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं। यह चेतावनी ऐसे समय पर आई, जब मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी प्रदर्शनकारियों से विरोध जारी रखने और ईरान के संस्थानों पर कब्जा करने की अपील की थी। बता दें कि ईरान हिंसा में अब तक करीब 2600 लोगों की मौत हो चुकी है।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories