Iran Protest: ट्रंप की धमकी पर खामेनेई का मुंहतोड़ जवाब, ईरान ने पड़ोसियों को क्यों ललकारा
ईरान में बिगड़ते हालातों के बाद तेहरान ने अमेरिका के सैनिकों को पनाह देने वाले पड़ोसी मुल्कों को चेतावनी दी है। इस धमकी में ईरान ने साफ कहा है कि अगर वाशिंगटन उन पर हमला करता है, तो वह अपने पड़ोस में स्थित अमेरिकी ठिकानों को तबाह कर देगा।

अधिकारियों के मुताबिक, तेहरान ने सऊदी अरब और UAE से लेकर तुर्की तक क्षेत्रीय देशों से कहा है कि अगर अमेरिका ईरान को निशाना बनाता है तो उन देशों में अमेरिकी ठिकानों पर हमला किया जाएगा।
बता दें कि ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची और अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के बीच सीधे संपर्क निलंबित कर दिए गए हैं। सउदी से लेकर यूएई और तुर्की के आसपास कई जगहों पर अमेरिकी सेनाएं मौजूद हैं। इनमें कतर में अल उदीद में सेंट्रल कमांड का फॉरवर्ड हेडक्वार्टर और बहरीन में अमेरिकी नौसेना के पांचवें बेड़े का हेडक्वार्टर शामिल है।
अधिकारियों का कहना है कि कुछ कर्मचारियों को इलाके में अमेरिका के मुख्य एयर बेस को छोड़ने की सलाह दी गई है, हालांकि सैनिकों को बड़े पैमाने पर निकालने के कोई तुरंत संकेत नहीं मिले हैं। वहीं, एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि ट्रंप ने दखल देने का फैसला किया है, हालांकि इस कार्रवाई का दायरा और समय अभी साफ नहीं है।
मंगलवार को एक इंटरव्यू में ट्रम्प ने वादा किया कि अगर ईरान प्रदर्शनकारियों को फांसी देता है तो बहुत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि ईरान ने बुधवार को 26 साल के इरफान सुल्तानी को फांसी देने का फैसला किया है।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान सरकार को कई बार चेतावनी दी है कि वो प्रदर्शनकारियों पर बेवजह हिंसा को रोके, वरना उसे सख्त एक्शन लेना पड़ेगा। यहां तक कि ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वो ईरान के संस्थानों पर कब्जा करें, मदद जल्द भेजी जा रही है।
एक मानवाधिकार समूह ने कहा कि ईरान में कट्टरपंथी मजहबी सरकार के खिलाफ अब तक के सबसे बड़े विरोध प्रदर्शनों में 2600 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई हजार घायल हैं। अब तक 12000 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

