
कटनी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार स्टूडेंट्स को समय पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले साल की तरह ही इस बार भी अप्रैल महीने में ही विद्यार्थियों को साइकिल, सेलेबस की किताबें और स्कॉलरशिप का वितरण कर दिया जाएगा, जिससे छात्र बिना किसी परेशानी के पढ़ाई पर ध्यान दे सकें। यह बात प्रदेश के स्कूल शिक्षा और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कही। शनिवार को कटनी शहर के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, कुठला में 1 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नवीन हाई स्कूल भवन की सौगात के उपलक्ष्य में धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने आमजन को संबोधित किया।
प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल भवन के निर्माण के बाद विद्यार्थियों को प्राइवेट स्कूलों की तरह की सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। हर परिवार को समय पर साफ पीने का पानी और पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का लक्ष्य है कि आमजन को गुणवत्तापूर्ण बुनियादी सुविधाएं समय पर मिलें।
प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने लोगों से संवाद करते हुए साफ पीने के पानी की सप्लाई और बिजली की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा ग्रामीण क्षेत्रों में नल-जल योजना के माध्यम से तथा शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ और शुद्ध पेयजल की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करना है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि बिजली या अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित किसी भी समस्या की सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि समय रहते समाधान किया जा सके।
मंत्री उदय प्रताप ने नए भवन की सौगात मिलने पर बच्चों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह नवीन हाई स्कूल भवन 12 महीनों में बनकर तैयार होगा। विद्यालय में डिजिटल बोर्ड, आधुनिक प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय सहित सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 23 तारीख को कटनी दौरा संभावित है, इस दौरान वे खुद स्कूल भवन का भूमिपूजन करेंगे।
उन्होंने विधायक और पार्षदों से अपने-अपने क्षेत्रों के प्रति सजग रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी कोई समस्या दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि आमजन को समय पर राहत मिल सके।
धन्यवाद कार्यक्रम के दौरान मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि कुठला में बनने वाला नवीन हाई स्कूल भवन जी प्लस वन मॉडल पर बनेगा। भवन में पुस्तकालय, कंप्यूटर कक्ष, प्राचार्य कक्ष, लॉबी कॉरिडोर, बालक-बालिका एवं दिव्यांगजन के लिए प्रसाधन, सीढ़ी एवं रैम्प का निर्माण लोक निर्माण विभाग की निगरानी में किया जाएगा। कार्यक्रम में बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय समेत कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।