
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश के विकास, पर्यावरण संरक्षण, सिंचाई, वन्यजीव संरक्षण और सामाजिक कल्याण से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए।
मंत्रि-परिषद ने पंचमढ़ी नगर के साडा के नियंत्रण वाली नजूल भूमि से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी। पूर्व में 395.931 हैक्टेयर भूमि को संशोधित कर 395.939 हैक्टेयर भूमि को पंचमढ़ी अभयारण्य क्षेत्र से बाहर करते हुए राजस्व नजूल भूमि घोषित करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
प्रदेश के 9 टाइगर रिज़र्व के अंतर्गत आने वाले बफर क्षेत्रों के विकास के लिए मंत्रि-परिषद ने अगले 5 वर्षों (वित्तीय वर्ष 2026-27 से 2030-31) के लिए कुल 390 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी। इस योजना के तहत संवेदनशील क्षेत्रों में चेनलिंक फेंसिंग, वन्यप्राणी सुरक्षा, चारागाह विकास, जल स्रोतों का विकास, अग्नि सुरक्षा, वन्यप्राणी उपचार, स्वास्थ्य परीक्षण और कौशल उन्नयन जैसे कार्य किए जाएंगे।
मंत्रि-परिषद ने नर्मदापुरम जिले में दो महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाओं के लिए 215 करोड़ 47 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की।
तवा परियोजना की दायीं तट नहर की बागरा शाखा नहर होज सिंचाई परियोजना के लिए 86 करोड़ 76 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई। इस परियोजना से 4200 हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी और नर्मदापुरम जिले की बाबई एवं सोहागपुर तहसील के 33 ग्राम लाभान्वित होंगे।
तवा परियोजना की दायीं तट नहर से पिपरिया ब्रांच केनाल होज सिंचाई परियोजना के लिए 128 करोड़ 71 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। इस परियोजना से 6000 हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा विकसित होगी और सोहागपुर तहसील के 30 ग्राम लाभान्वित होंगे।
मंत्रि-परिषद ने जनजातीय कार्य विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और राजस्व विभाग की वर्ष 2026-27 से 2030-31 तक की अवधि के लिए 17 योजनाओं की निरंतरता हेतु 17,864 करोड़ 26 लाख रुपये की स्वीकृति दी।
स्वीकृति के अनुसार जनजातीय कार्य विभाग की शुल्क प्रतिपूर्ति, परीक्षा-पूर्व प्रशिक्षण, स्काउट-गाइड, परिवहन, स्वास्थ्य और विभिन्न पुरस्कारों से जुड़ी 15 योजनाओं के लिए 377 करोड़ 26 लाख रुपये स्वीकृत किए गए।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की मुख्यमंत्री कृषक फसल उपार्जन सहायता योजना के लिए 15,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। वहीं, राजस्व विभाग की तहसील, जिला और संभाग कार्यालयों व आवासीय भवनों के निर्माण योजनाओं के लिए 2,487 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए।
मंत्रि-परिषद ने “बेरोजगार युवक-युवतियों को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना 2022” के स्थान पर संशोधित योजना “अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए विदेश में रोजगार नियोजन योजना 2025” को स्वीकृति दी। इस योजना के तहत आगामी 3 वर्षों में 45 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे और हर वर्ष पिछड़े वर्ग के 600 युवाओं को रोजगार के लिए विदेश भेजा जाएगा।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।