MP परिवहन विभाग का बड़ा आदेश: बिना वैध दस्तावेज वाली गाड़ियां नहीं होंगी अनुबंधित

Published : Jan 07, 2026, 05:18 PM IST
madhya pradesh transport department rules government vehicle contract

सार

मध्यप्रदेश में अब बिना वैध दस्तावेजों वाली गाड़ियां सरकारी कामों में इस्तेमाल नहीं होंगी। परिवहन विभाग ने अनुबंध से पहले और भुगतान से पहले दस्तावेज जांच अनिवार्य की है। आदेश का उद्देश्य दुर्घटनाओं में बीमा और कानूनी सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था को लेकर एक बड़ा और अहम फैसला लिया गया है। अब अवैध या अधूरे दस्तावेजों वाली गाड़ियों का उपयोग सरकारी कामों में नहीं किया जाएगा। यदि कोई कंपनी या एजेंसी अपनी गाड़ियां सरकारी कार्यों के लिए अनुबंधित कराना चाहती है, तो उसे सभी वैध दस्तावेज अनिवार्य रूप से जमा करने होंगे। इस संबंध में परिवहन विभाग ने शासकीय विभागों, निगमों और निकायों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं।

अनुबंध से पहले सभी वैध दस्तावेज अनिवार्य

परिवहन विभाग के निर्देशों के अनुसार अब बिना वैध दस्तावेजों के किसी भी वाहन को सरकारी कार्यों में शामिल नहीं किया जाएगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि कई मामलों में अनुबंधित वाहनों के पंजीयन प्रमाण-पत्र, फिटनेस प्रमाण-पत्र, बीमा, परमिट, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र अपूर्ण या अमान्य पाए जाते हैं।

दुर्घटना की स्थिति में बीमा न मिलने से होती है परेशानी

परिवहन विभाग ने बताया कि जब किसी अनुबंधित वाहन के दस्तावेज अमान्य होते हैं और दुर्घटना हो जाती है, तो बीमा कंपनी से क्षतिपूर्ति नहीं मिल पाती। इससे वाहन मालिक, एजेंसी और सरकारी विभाग- सभी को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए यह सख्त आदेश जारी किया गया है।

उपयोग की पूरी अवधि तक दस्तावेजों का वैध रहना जरूरी

अब सरकारी विभागों के लिए यह अनिवार्य होगा कि वे- सीधे उपयोग में लाई जाने वाली गाड़ियों, निजी एजेंसियों के माध्यम से ली गई गाड़ियों के सभी वैधानिक दस्तावेज अनुबंध से पहले वैध हों और पूरी उपयोग अवधि के दौरान वैध बने रहें।

भुगतान से पहले दस्तावेजों की जांच होगी जरूरी

परिवहन विभाग के आदेश के अनुसार सरकारी विभागों को भुगतान करने से पहले भी वाहनों के दस्तावेजों की नियमित जांच करनी होगी। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि किसी भी स्तर पर नियमों का उल्लंघन न हो।

क्षमता से अधिक लोड और टैक्स भुगतान पर भी नजर

परिवहन विभाग ने यह भी निर्देश दिए हैं कि-

  • खनिज या अन्य सामग्री के परिवहन के लिए जारी अनुमति वाहन की निर्धारित क्षमता से अधिक न हो
  • अनुबंधित गाड़ियों द्वारा मोटरयान कर का भुगतान नियमानुसार किया गया हो

इन नियमों का पालन न करने पर संबंधित वाहन को सरकारी कार्यों से हटाया जा सकता है।

ई-मेल के जरिए ले सकते हैं परिवहन विभाग से मार्गदर्शन

परिवहन विभाग ने सभी शासकीय विभागों, निगमों और निकायों को यह सुविधा दी है कि वे अपने यहां अनुबंधित या एजेंसियों द्वारा उपयोग किए जा रहे वाहनों के संबंध में परिवहन आयुक्त कार्यालय, मध्यप्रदेश, ग्वालियर से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए ई-मेल आईडी: commr.transpt@mp.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है।

PREV
Hindi Samachar (हिंदी समाचार): Get the latest news from India and around the world, breaking news, politics, entertainment, sports, and today’s top stories in Hindi only at Aisanet News Hindi. हिंदी न्यूज़ और हिंदी समाचार पढ़ें। देश-दुनिया की ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, मनोरंजन, खेल और आज की बड़ी खबरें हिंदी में।
Read more Articles on

Recommended Stories

कट गया वोटर लिस्ट से नाम, तो क्या अब देश छोड़ना पड़ेगा? जानिए आपको क्या करना है
PM मोदी पर राहुल गांधी का नया तंज, 'फर्क समझो सरजी' नाम से शेयर किए वीडियो में आखिर क्या