TMC आईटी सेल इंचार्ज के घर ईडी के छापे से बौखलाईं ममता बनर्जी, अमित शाह पर की ओछी टिप्पणी

Published : Jan 08, 2026, 04:43 PM IST

कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 8 जनवरी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पॉलिटिकल कंसल्टेंट फर्म I-PAC के ऑफिस और उसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर छापेमारी की। ईडी का आरोप है कि रेड के दौरान ममता बनर्जी एक लैपटॉप, फोन और कई डॉक्यूमेंट्स लेकर बाहर निकलीं। 

PREV
15

TMC के आईटी सेल हेड भी हैं प्रतीक जैन

बता दें कि ईडी ने पश्चिम बंगाल में कोलकाता के अलावा 6 और दिल्ली में 4 ठिकानों पर छापेमारी की। कोलकाता में छापेमारी के दौरान प्रतीक घर पर ही मौजूद रहे। प्रतीक जैन ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के आईटी सेल के हेड भी हैं।

25

ईडी की रेड के दौरान दस्तावेज छुपाकर बाहर निकलीं ममता बनर्जी

सबसे पहले कोलकाता पुलिस कमिश्नर प्रतीक जैन के घर पहुंचे। कुछ ही देर बाद ममता बनर्जी खुद उनके घर आ गईं। ममता वहां कुछ देर ठहरीं और जब, बाहर निकलीं तो उनके हाथ में एक हरी फाइल थी। बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी के हाथ में जो फाइल थी, उसमें लैपटॉप, फोन और कुछ दस्तावेज थे। ममता बनर्जी का आरोप है कि गृहमंत्री मेरी पार्टी के दस्तावेज उठवा रहे हैं। बाद में ममता I-PAC के ऑफिस भी गईं।

35

ममता ने ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया

ममता बनर्जी ने कहा, तृणमूल कांग्रेस के आईटी हेड के घर पर ईडी की छापामार कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से की गई है। चुनाव के नाम पर वे मेरी पार्टी से जुड़ी सारी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। अगर मैं बीजेपी दफ्तर पर रेड मारूं तो क्या होगा?

45

हराना ही है, तो हमें लोकतांत्रिक तरीके से हराइए

ममता बनर्जी यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने कहा, क्या ईडी और अमित शाह का काम TMC की हार्ड डिस्क और उम्मीदवारों की लिस्ट जब्त करना है? यह एक घटिया और शरारती गृह मंत्री है, जो देश की सुरक्षा नहीं कर पा रहा है। मेरी पार्टी के सभी डॉक्यूमेंट्स उठाए जा रहे हैं। ममता बनर्जी ने आगे कहा, प्रधानमंत्री जी आप अपने गृह मंत्री को कंट्रोल करें। अगर बीजेपी हमसे नहीं लड़ सकती तो आप बंगाल क्यों आ रहे हैं? हराना ही है, तो हमें लोकतांत्रिक तरीके से हराइए, वरना जनता आपको माफ नहीं करेगी।

55

ईडी बोली, कोयला तस्करी-मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल लोगों को बचा रहीं ममता

वहीं, ईडी ने ममता बनर्जी के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वे जांच में बाधा डाल रही हैं। वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री होने के नाते ममता बनर्जी कोयला तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल लोगों को बचा रही हैं। ED ने साफ कहा, तलाशी सबूतों के आधार पर की गई है न कि किसी राजनीतिक संगठन को टारगेट करने के मकसद से। किसी भी पार्टी ऑफिस की तलाशी नहीं ली गई है। यह तलाशी किसी भी चुनाव से जुड़ी नहीं है बल्कि मनी लॉन्ड्रिंग पर की जा रही रेगुलर कार्रवाई का हिस्सा है।

Hindi Samachar (हिंदी समाचार): Get the latest news from India and around the world, breaking news, politics, entertainment, sports, and today’s top stories in Hindi only at Aisanet News Hindi. हिंदी न्यूज़ और हिंदी समाचार पढ़ें। देश-दुनिया की ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, मनोरंजन, खेल और आज की बड़ी खबरें हिंदी में।
Read more Photos on

Recommended Stories