मुर्शिदाबाद के सस्पेंड तृणमूल MLA हुमायूं कबीर ने ममता बनर्जी को फिर सत्ता में आने से रोकने की कसम खाई। 22 दिसंबर को नई पार्टी बनाएंगे और AIMIM के साथ गठबंधन करेंगे। बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर भाजपा ने उनका विरोध किया है।

Humayun Kabir on Mamta Banerjee: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनाने की बात कहने वाले तृणमूल कांग्रेस से सस्पेंड किए गए MLA हुमायूं कबीर ने कसम खाई है कि वह अगले साल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चौथी बार सत्ता में नहीं आने देंगे। उन्होंने बनर्जी को फिल्मी अंदाज़ में धमकी देते हुए कहा, "तृणमूल का मुस्लिम वोट बैंक जल्द खत्म हो जाएगा, पिक्चर अभी बाकी है।"

22 दिसंबर को अपनी नई पार्टी का ऐलान करेंगे हुमायूं कबीर

बेल्डंगा में प्रस्तावित 'बाबरी मस्जिद' की नींव रखने के एक दिन बाद हुमायूं कबीर ने कहा कि वह 22 दिसंबर को अपनी पार्टी बनाएंगे और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के साथ गठबंधन करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने अगले साल बंगाल विधानसभा चुनाव में 294 में से 135 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की बात भी कही। हुमायूं ने दावा किया कि यह कदम उन्हें बंगाल की राजनीति में "गेमचेंजर" बना देगा।

ओवैसी की AIMIM के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का दावा

हुमायूं कबीर ने आगे कहा, "मैं एक नई पार्टी बनाऊंगा, जो मुसलमानों के लिए काम करेगी। मैं 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारूंगा। मैं AIMIM के संपर्क में हूं और उनके साथ मिलकर चुनाव लड़ूंगा। मेरी ओवैसी से बात हुई है। हालांकि, AIMIM और ओवैसी दोनों ने ही अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

तृणमूल अपनी अगली सरकार नहीं बना पाएगी- हुमायूं कबीर

हुमायूं कबीर ने कहा, मैं बंगाल में BJP को सत्ता में नहीं आने दूंगा। साथ ही तृणमूल अपनी अगली सरकार नहीं बना पाएगी। भारत में मुसलमानों के पास बहुत पैसा है और वे बाबरी मस्जिद बनाने में मदद करेंगे। पूरे भारत के कई उद्योग मेरी मदद करने वाले हैं। बता दें कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने कबीर को यह कहते हुए सस्पेंड कर दिया था कि उनकी पार्टी "धर्मनिरपेक्ष सिद्धांत" में विश्वास करती है। वहीं, BJP ने मस्जिद बनाने के उनके प्रयासों को सांप्रदायिक तनाव पैदा करने हथकंडा बताया था।

बाबरी के लिए बंगाल में भारी भीड़ जुटी

शनिवार को 'बाबरी मस्जिद' के लिए हुमायूं कबीर के फाउंडेशन कार्यक्रम में मुस्लिमों की भारी भीड़ जुटी। उन्होंने दावा किया कि पुलिस के समर्थन के बिना भी कल 8 लाख लोग शामिल हुए। इससे नेशनल हाईवे-12 जाम हो गया, क्योंकि मुर्शिदाबाद और मालदा जिलों के सैकड़ों गांव वाले मस्जिद के लिए चंदा देने में शामिल हो गए। ईंटों से भरे ट्रक और ट्रैक्टर नॉर्थ दिनाजपुर और साउथ 24-परगना के कैनिंग से आए थे।

BJP ने की हुमायूं कबीर की आलोचना

बंगाल BJP प्रमुख सामिक भट्टाचार्य ने मस्जिद विवाद को तृणमूल का सोचा-समझा एजेंड बताया। उन्होंने दावा किया कि कबीर का सस्पेंशन सिर्फ दिखावा है और टीएमसी बाबर के साथ खड़ी है। वहीं, केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि बंगाल में 'बाबरी मस्जिद' कभी स्वीकार नहीं की जाएगी। हम मस्जिद के निर्माण का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन बाबर के नाम पर मस्जिद बनाना हिंदुओं का अपमान और उन्हें भड़काने की कोशिश लगती है। हिंदू समुदाय इसका उचित जवाब देगा।