
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल स्थित सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ द्वारा आयोजित 'अभिनंदन समारोह' में भाग लिया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव का अभिनंदन किया गया। साथ ही अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कैलेंडर और पुस्तिका “हमारा विद्यालय–हमारा तीर्थ” का विमोचन किया गया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर लगी प्रदर्शनी का शुभारंभ कर उसका अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि युग बदले, समय बदला, लेकिन शिक्षकों का सम्मान कभी कम नहीं हुआ। शिक्षक उस दीपक के समान होते हैं, जो स्वयं जलकर दूसरों के जीवन को प्रकाशमान करते हैं। शिक्षक सदैव सम्मानित रहे हैं और आगे भी रहेंगे।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के शिक्षकों के निरंतर प्रयासों से शासकीय स्कूलों के परीक्षा परिणाम ऐतिहासिक रूप से बेहतर हुए हैं। विद्यार्थियों के नामांकन और स्कूल प्रवेश दर में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि यह है कि प्रदेश में बच्चों की ड्रॉप-आउट दर शून्य हो गई है। इसमें शिक्षकों का योगदान अतुलनीय और वंदनीय है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के सांदीपनि विद्यालय और पीएमश्री विद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता के नए मानक स्थापित कर रहे हैं। इन विद्यालयों की सफलता से सरकार और समाज दोनों अभिभूत हैं।
उन्होंने घोषणा की कि इसी शैक्षणिक सत्र से प्रदेश में 200 नए सांदीपनि विद्यालय शुरू किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 को लागू करने में मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। राज्य में एआई, कोडिंग और कौशल आधारित शिक्षा को भी तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसमें शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि शिक्षकों के हित में राज्य सरकार ने किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी है। जो भी हितलाभ शेष हैं, उन्हें भी शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। सरकार शिक्षकों को हर स्तर पर सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त व्याख्याता श्रीमती कोकिला सेन, श्री बद्री प्रसाद तिवारी, श्री बृजमोहन आचार्य, श्री देवकृष्ण व्यास एवं श्री किशनलाल नाकड़ा को सम्मानित किया गया। श्रीमती कोकिला सेन ने उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भौतिक शास्त्र पढ़ाया था। मुख्यमंत्री ने अपनी गुरु का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इसी प्रकार श्री बद्री प्रसाद तिवारी ने नरसिंहपुर में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह को शिक्षा प्रदान की थी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सुभाष स्कूल परिसर में आयोजित मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की विकास यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ कर उसका अवलोकन किया। इस अवसर पर शिक्षक संघ के वार्षिक कैलेंडर, “हमारा विद्यालय–हमारा तीर्थ” पुस्तिका, टेबल कैलेंडर और डायरी का भी विमोचन किया गया।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।