CM मोहन यादव की मौजूदगी में दावोस में MP-डीपी वर्ल्ड के बीच MoU, लॉजिस्टिक्स सेक्टर को मिलेगी नई रफ्तार

Published : Jan 23, 2026, 09:31 AM IST
mp dp world mou davos logistics supply chain investment

सार

दावोस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में मध्यप्रदेश सरकार और दुबई की डीपी वर्ल्ड के बीच एमओयू हुआ। इससे राज्य में लॉजिस्टिक्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश को बढ़ावा मिलेगा और मध्यप्रदेश वैश्विक सप्लाई चेन से जुड़ेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में बुधवार को दावोस में मध्यप्रदेश सरकार और वैश्विक लॉजिस्टिक्स एवं सप्लाई चेन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी डीपी वर्ल्ड के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। डीपी वर्ल्ड का मुख्यालय संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में स्थित है।

एमओयू पर किन-किन अधिकारियों ने किए हस्ताक्षर

मध्यप्रदेश शासन की ओर से अपर मुख्य सचिव श्री नीरज मंडलोई ने और डीपी वर्ल्ड की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं वित्त व व्यवसाय विकास अधिकारी श्री अनिल मोहता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर डीपी वर्ल्ड के समूह अध्यक्ष श्री सुल्तान अहमद बिन सुलायेम भी उपस्थित रहे।

लॉजिस्टिक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को मिलेगी नई गति

इस एमओयू के माध्यम से औद्योगिक विकास, निवेश सहयोग और व्यापार से जुड़े विषयों पर आपसी सहमति बनी है। यह समझौता मध्यप्रदेश में लॉजिस्टिक्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और व्यावसायिक गतिविधियों को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभा सकता है।

मध्यप्रदेश में निवेश और सहयोग बढ़ाने पर सहमति

एमओयू के तहत डीपी वर्ल्ड ने मध्यप्रदेश में निवेश और सहयोग की संभावनाओं को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है। इस पहल को राज्य को राष्ट्रीय और वैश्विक सप्लाई चेन नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

औद्योगिक नीतियों और निवेश अनुकूल माहौल की जानकारी

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य की औद्योगिक नीतियों, निवेश के लिए अनुकूल वातावरण और मजबूत बुनियादी ढांचे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश उद्योग और व्यापार के लिए तेजी से उभरता हुआ राज्य बन रहा है।

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ दस्तावेजों का आदान-प्रदान

एमओयू के दौरान दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और औपचारिक रूप से समझौता दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया गया। यह समझौता ज्ञापन मध्यप्रदेश को लॉजिस्टिक्स और व्यापार के क्षेत्र में एक मजबूत और प्रभावी केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

PREV

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

WATCH VIDEO: हरियाणा में झमाझम बारिश, अभी मिलेगा कड़कडाने वाली ठंड़ का एक और झटका
10 मृतक जवानों को अंतिम विदाई, गहरी खाई में गिरकर उड़ गए थे सेना की गाड़ी के परखच्चे