रेलवे का हाईटेक सॉफ्टवेयर, 200 CCTV और 50 पुलिसवाले, तब पकड़ाया मुंबई लोकल का किलर

Published : Jan 27, 2026, 01:43 PM IST

Mumbai Malad station local train murder : मुंबई के मलाड रेलवे स्टेशन के लोकल ट्रेन में हत्या करने वाला आरोपी ओमकार शिंदे को पुलिस ने गरिफ्तार कर लिया है। आरोपी ने गुनाह कबूते हुए बताया उसने क्यों प्रोफेसर का कत्ल किया। अब उसे अपने किए पर पछतावा है।

PREV
15

मुंबई लोकल ट्रेन में हत्या करने वाला गिरफ्तार

मुंबई के मालाड रेलवे स्टेशन पर शनिवार को यूपी के प्रफेसर आलोक कुमार सिंह की हत्या करने वाले आरोपी को रविवार सुबह 12 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारे को पकड़ने के लिए मलाड और दिंडोशी में लगे लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों को खंगाले और 5 स्पेशल पुलिस टीमों का गठन किया गया। साथ ही रेलवे के चेहरे की पहचान वाले (एफआरएस) सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया, तब जाकर आरोपी गिरफ्त में आया।

25

कौन है मुंबई लोकल में हत्या करने वाला किलर

हत्यारे की पहचान ओमकार शिंदे के रूप में हुई है। ओमकार कुरार विलेज का निवासी है और रोजाना वह मालाड से चर्चगेट लोकल लेकर चर्नी रोड स्थित मेटल पॉलिश कारखाना में काम करने के लिए जाता था। लेकिन शनिवार को वह एक कातिल बन गया। जिसे मलाड में एक ऑटो रिक्शा स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया।

35

सिर्फ एक महिला की वजह से प्रोफेसर की हत्या

बता दें कि आरोपी ने मालाड रेलवे स्टेशन पर 33 वर्षीय प्रफेसर आलोक कुमार सिंह की लोकल ट्रेन से उतरते समय बहस के दौरान चाकू से हत्या कर दी थी। वजह इतनी सी थी कि प्रोफेसर ने पहले अपने से आगे खड़ी एक महिला यात्री को उतरने का मौका दिया था। जबकि आलोक के पीछे आरोपी ओमकार खड़ा था। लेकिन वह इसी बात से नाराज था कि पहले महिला को क्यों उतरने दिया...देखते ही देखते उसने चाकू पेट में मार दिया। जिससे आलोक खून से लथपथ होकर गिर पड़े।

45

हत्यारे को नहीं पता था मौत हो जाएगी

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका इरादा चाकू मारकर उनकी हत्या करना नहीं था। उसने तो पेट में पॉलिश पाना (मेटल पॉलिश करने वाले औजार) पेट में मारा था। उसे नहीं पता था कि पॉलिश पाना गंभीर रूप से उसको लग जाएगा। इसलिए वह ट्रेन से उतरने के बाद बार-बार पीछे पलट कर देख भी रहा था कहीं उनको ज्यादा तो नहीं लगा।

55

कौन थे यूपी के प्रोफेसर आलोक कुमार

मलाड़ जीआरपी के अनुसार, शनिवार को विलेपार्ले स्थित एनएम कॉलेज से छूटने के बाद प्रोफेसर आलोक कुमार अपने साथी प्रफेसर सुधीर त्रिवेदी के साथ शाम 5:25 बजे अंधेरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर आई बोरीवली स्लो लोकल में चढ़े। लोकल में भीड़ ज्यादा थी, इसलिए वह दरवाजे के पास खड़े होकर यात्रा कर रहे थे। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनकी यह यात्रा अंतिम यात्रा में बदल जाएगी।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories