Weather Warning : इंदौर-जयपुर पटना और लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम, 48 घंटे कहां खतरनाक

Published : Jan 27, 2026, 11:27 AM IST

Weather News Bhopal Indore Lucknow Patna Jaipur : पूरे भारत का मौसम बदल चुका है। कहीं बारिश हो रही है तो कहीं ओले भी गिर रहे हैं। इंदौर-जयपुर पटना और लखनऊ में 27 जनवरी को मौसम कैसा रहेगा। अगले 48 घंटे कहां के लिए खतरनाक हैं। देखिए weather report…

PREV
15

उत्तर भारत समेत कई राज्यों में मौसम ने अचानक से करवट बदली है। कश्मीर और हिमाचल में हो रही बर्फबारी के चलते इंदौर-भोपाल, जयपुर, पटना और लखनऊ के मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। कहीं कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो कहीं बारिश हो रही है। आइए जानते हैं 27 जनवरी को इन सेकंड मेट्रो शहरों का वेदर कैसा रहेगा?

25

सबसे पहले बात करते हैं भोपाल और इंदौर की। जहां मौसम विभाग ने मंगलवार को इन दो शहरों समेत राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम में यह बड़ा बदलाव साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) और ट्रफ की वजह से हो रहा है।

35

अब बात करते हैं पिंक सिटी जयपुर समेत पूरे राजस्थान की, जहां का मौसम एकदम खतरनाक रूप ले चुका है। जयपुर सहित कई जिलों में सुबह से रुक-रुककर बारिश हुई। वहीं कई जगह तो ओले भी गिरे हैं। लोगों को जरूरी काम से ही बाहर निकले को कहा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक- अब एक दो दिन ऐसा ही मौसम रहेगा।

45

उत्तर प्रदेश के लखनऊ समेत नोएडा में 27 जनवरी 2026 को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। कई जिलों में ओले-बारिश और आंधी चलने का अलर्ट है। अचानक से ठंड भी बढ़ गई है जिसके चलते कई जगह पर तापमान 5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि कहीं-कहीं 30–40 की स्पीड से हवा चल सकती है। सुबह से दोपहर तक हल्की बारिश की उम्मीद है, जिससे सड़क पर और बाहर गतिविधियों में सावधानी बरतना जरूरी है।

55

पटना समेत आधे से ज्यादा बिहार में भी मौसम बिगड़ चुका है। अगले 48 घंटे में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। इस दौरान कहीं तेज तो कहीं रुक-रुककर बारिश भी होने की संभावना है। वहीं तेज और सर्द हवाएं भी चलेंगी, जिससे प्रदेश में ठंड बढ़ेगी। इतना ही नहीं 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट हो सकती है। हालांकि, दिन में थोड़ी धूप भी निकलेगी, जिससे राहत की उम्मीद है।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories