राष्ट्रीय युवा दिवस 2026: स्वामी विवेकानंद जयंती पर CM मोहन यादव करेंगे राज्यस्तरीय सूर्य नमस्कार

Published : Jan 11, 2026, 07:48 PM IST
National Youth Day 2026 swami Vivekananda Jayanti mohan yadav surya namaskar

सार

स्वामी विवेकानंद जयंती पर 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के सभी विद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल में और स्कूल शिक्षा मंत्री नरसिंहपुर में कार्यक्रम में शामिल होंगे।

भोपाल। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस हर वर्ष की तरह इस बार भी 12 जनवरी को मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के सभी विद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम युवाओं में स्वास्थ्य, अनुशासन और योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और स्कूल शिक्षा मंत्री लेंगे राज्यस्तरीय कार्यक्रम में भाग

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल स्थित सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहीं, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह नरसिंहपुर के राजमार्ग क्षेत्र स्थित रुकमणि देवी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के साथ सूर्य नमस्कार और योग करेंगे।

आकाशवाणी से होगा राष्ट्रगीत और मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 9:30 से 10:15 बजे तक आकाशवाणी से विशेष कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। इस प्रसारण में राष्ट्रगीत वंदे मातरम्, स्वामी विवेकानंद का रिकॉर्डेड ऑडियो संदेश और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश शामिल रहेगा।

रेडियो संकेतों के अनुसार होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार और प्राणायाम

आकाशवाणी से मिलने वाले संकेतों के अनुसार सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार और प्राणायाम किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों से एक साथ प्रसारित होगा, जिससे पूरे राज्य में एक समान समय पर आयोजन सुनिश्चित किया जा सके।

स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश, एक संकेत पर होगा आयोजन

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार एक साथ और एक ही संकेत पर कराया जाएगा। जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के सदस्य, समितियाँ और गणमान्य नागरिक भी शामिल होंगे।

कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी होंगे शामिल

इस आयोजन में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएँ स्वैच्छिक रूप से भाग लेंगे। प्राथमिक शाला के बच्चे सूर्य नमस्कार में शामिल नहीं होंगे, लेकिन वे कार्यक्रम के दौरान दर्शक के रूप में उपस्थित रह सकेंगे।

PREV

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

देर होने से पहले डील कर लो वरना..वेनेजुएला-ग्रीनलैंड के बाद ट्रंप ने एक और देश को धमकाया
मसूद अजहर के वायरल आडियो ने चौंकाया, गीदड़भभकी सुनकर हर कोई हुआ हैरान