
लखनऊ। स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर योगी सरकार राज्य स्तर पर भव्य आयोजन कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हॉल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवॉर्ड (2024-25) प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खेलो इंडिया खेलो योजना के अंतर्गत 21 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 5 मल्टीपर्पज हॉल का लोकार्पण करेंगे। इनमें लखनऊ में दो तथा हरदोई, कन्नौज और सहारनपुर में एक-एक मल्टीपर्पज हॉल शामिल हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री 26 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले तीन ग्रामीण स्टेडियम—सुल्तानपुर, कासगंज और फतेहपुर—का शिलान्यास भी करेंगे।
युवा कल्याण विभाग के उपनिदेशक अजात शत्रु शाही ने बताया कि राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवॉर्ड के अंतर्गत व्यक्तिगत श्रेणी में चयनित 10 युवाओं और मंगल दल श्रेणी में चयनित युवक व महिला मंगल दलों को सम्मानित किया जाएगा।
व्यक्तिगत श्रेणी में चयनित युवाओं को 50 हजार रुपये की धनराशि, स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। वहीं, युवक एवं महिला मंगल दल को राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूप में एक-एक लाख रुपये, ट्रॉफी, मोमेंटो, शॉल और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
लखनऊ में आयोजित होने वाले विवेकानंद यूथ अवॉर्ड वितरण कार्यक्रम में प्रदेश भर से 1500 से अधिक मंगल दल के युवा प्रतिभाग करेंगे। यह आयोजन युवाओं में नेतृत्व, राष्ट्र निर्माण और सामाजिक सेवा की भावना को और सशक्त करने का प्रयास है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्यक्तिगत श्रेणी में निम्नलिखित युवाओं को राज्य स्तर पर सम्मानित करेंगे-
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।