
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधियों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सांबा, राजौरी और पुंछ इलाकों में संदिग्ध ड्रोन नजर आने के बाद सेना ने जवाबी फायरिंग की और व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया। पूरे मामले की जांच सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के आसपास पाकिस्तान की ओर से आए कई संदिग्ध ड्रोन देखे गए। ड्रोन की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों को तुरंत अलर्ट किया गया।