दिल्ली में पराक्रम दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पराक्रम, साहस और राष्ट्रभक्ति को याद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि नेताजी का जीवन और संघर्ष आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है और उनका योगदान देश की आत्मा में हमेशा जीवित रहेगा। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रभक्ति का माहौल देखने को मिला। पीएम मोदी के संबोधन से जुड़ी पूरी बातें और दृश्य इस वीडियो में देखिए।