प्रयागराज माघ मेला 2026: मकर संक्रांति संगम स्नान के लिए प्रशासन का मेगा प्लान

Published : Jan 13, 2026, 10:44 PM ISTUpdated : Jan 13, 2026, 11:18 PM IST
Prayagraj Magh Mela 2026 Makar Sankranti Sangam Snan arrangements

सार

प्रयागराज माघ मेले में 15 जनवरी को मकर संक्रांति का दूसरा स्नान पर्व होगा। एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के अनुमान को देखते हुए प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, स्वच्छता और एआई आधारित निगरानी के व्यापक इंतजाम किए हैं।

प्रयागराज। प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित माघ मेले का दूसरा स्नान पर्व मकर संक्रांति 15 जनवरी को होगा। पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के सकुशल स्नान के बाद अब मेला प्रशासन मकर संक्रांति स्नान पर्व की तैयारियों में जुट गया है।

प्रशासन का अनुमान है कि इस पर्व पर एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्नान घाटों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि उन्हें कम से कम पैदल चलना पड़े। इसके लिए घाटों के समीप ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

मकर संक्रांति स्नान के लिए भीड़ प्रबंधन का मेगा प्लान तैयार

माघ मेला 2024 में मकर संक्रांति स्नान पर्व पर 28.95 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। इस बार श्रद्धालुओं की संख्या लगभग तीन गुना होने की संभावना को देखते हुए मेला प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन का मेगा प्लान तैयार किया है। माघ मेला अधिकारी ऋषिराज ने बताया कि भीड़ नियंत्रण और सुगम यातायात के लिए इस वर्ष 42 अस्थायी पार्किंग स्थल विकसित किए गए हैं, जिनमें एक लाख से अधिक वाहन खड़े किए जा सकेंगे।

Happy Makar Sankranti 2026: उत्तरायण की शुभ घड़ी आई आज... यहां से भेजें हैप्पी मकर संक्रांति विशेज

12,100 फीट लंबे घाट, सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध

माघ मेला 2025-26 के दौरान कुल 12,100 फीट लंबाई में स्नान घाटों का निर्माण किया गया है। इन घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम, पुआल, कॉसा, शौचालय सहित सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

मेला अधिकारी के अनुसार, गंगा में जल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कानपुर के गंगा बैराज से प्रतिदिन 8,000 क्यूसेक जल छोड़ा जा रहा है। प्रयागराज में गंगा और यमुना में गिरने वाले सभी 81 नालों की टैपिंग पूरी कर ली गई है और गंगा जल की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

Makar Sankranti 2026 Shubh Muhurat: दोपहर बाद शुरू होगा मकर संक्रांति का मुहूर्त, यहां नोट करें टाइम

स्वच्छता और गंगा की निर्मलता पर विशेष फोकस

शासन के निर्देश पर माघ मेले में स्वच्छता, सुरक्षा और सुगम परिवहन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। मेला अधिकारी ऋषिराज ने बताया कि माघ मेले को खुले में शौच मुक्त (ODF), दुर्गंध मुक्त और गंगा में जीरो डिस्चार्ज सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत:

  • 25,880 शौचालय
  • 11,000 डस्टबिन
  • 10 लाख से अधिक लाइनर बैग
  • 25 सक्शन वाहन
  • 3,300 सफाई कर्मी तैनात किए गए हैं।

श्रद्धालुओं के लिए सुगम परिवहन की विशेष व्यवस्था

श्रद्धालुओं के आसान आवागमन के लिए मेला क्षेत्र में बाइक टैक्सी और गोल्फ कार्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे बुजुर्गों और महिलाओं को विशेष राहत मिलेगी।

Makar Sankranti Upay: मकर संक्रांति पर राशि अनुसार क्या दान करें? जानें उज्जैन के ज्योतिषाचार्य से

माघ मेला सुरक्षा व्यवस्था: थल, जल और तकनीक से निगरानी

माघ मेला पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे मेला क्षेत्र में व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

सुरक्षा व्यवस्थाओं में शामिल हैं:

  • 17 थाने और 42 पुलिस चौकियां
  • 20 अग्निशमन स्टेशन
  • 7 अग्निशमन चौकियां
  • 20 अग्निशमन वॉच टावर
  • 1 जल पुलिस थाना
  • 1 जल पुलिस कंट्रोल रूम
  • 4 जल पुलिस सब-कंट्रोल रूम

इसके अलावा 8 किलोमीटर से अधिक डीप वाटर बैरिकेडिंग और 2 किलोमीटर रिवर लाइन बैरिकेडिंग (एकल दिशा मार्ग हेतु) की गई है।

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर कैसे करें पूजा, कौन-सा मंत्र बोलें? जानें शुभ मुहूर्त

AI और CCTV से क्राउड मॉनिटरिंग

मेला क्षेत्र की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। नगर और मेला क्षेत्र में पहले से लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ एआई युक्त कैमरों सहित 400 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के जरिए क्राउड मॉनिटरिंग, क्राउड डेंसिटी एनालिसिस, घटना रिपोर्टिंग, स्वच्छता और सुरक्षा निगरानी की जा रही है, ताकि मकर संक्रांति स्नान पर्व पूरी तरह सुरक्षित और सुव्यवस्थित रहे।

PREV

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बन रहा ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर हब, GCC Policy 2024 से बदली निवेश की तस्वीर
Iran Protest: ट्रंप ने डाला आग में घी, ईरानियों को भड़काने बोल गए 1 बड़ी बात