
सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के नए नियमों पर रोक लगा दी है। तत्काल प्रभाव से नए नियमों पर रोक लगाने के साथ ही 2012 के पुराने नियमों को दोबारा लागू कर दिया गया है। इसी के साथ जातिगत भेदभाव और छात्रों को विभाजित करने की प्रवृत्ति पर भी चिंता जताई गई है। मामले में अगली सुनवाई 19 मार्च 2026 को होगी। इस मामले में केंद्र सरकार से जवाब दाखिल करने को भी कहा गया है। वहीं वकीलों के द्वारा इस पूरे मामले में विस्तृत जानकारी साझा की गई।