Sunetra Pawar डिप्टी CM तो बन गईं, लेकिन अधूरा है अजित दादा का सपना, कौन करेगा पूरा

Published : Jan 31, 2026, 05:47 PM IST

Sunetra Pawar Maharashtra Deputy CM : महाराष्ट्र में 6 बार डिप्टी सीएम रहे अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा अब महाराष्ट्र की उप मुख्यमंत्री बन गई हैं। वह एकमात्र ऐसी पहली महिला नेता हैं जो इस पद पर पहुंची हैं। 

PREV
15

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम

राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की उप मुख्यमंत्री बन गई हैं। राज्यपाल ने उन्हें पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि शनिवार दोपहर 2 बजे उन्हें NCP विधायक दल का नेता चुना गया, इसके बाद क्लियर हो गया था कि वह ही डिप्टी सीएम बनेंगी। शपथ से पहले उन्होंने राज्यसभा के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन अभी भी अजित पवार का एक सालों का सपना है अधूरा है, जिसे उन्होंने बेटे के लिए देखा था। आइए जानते हैं क्या है दादा का वो ड्रीम...जिसकी पटखता लिखी जा चुकी है।

25

क्या था अजित पवार का वो आखिरी सपना?

दरअसल, महाराष्ट्र की सियासत में सबसे कद्दाबर नेता रहे अजित पवार का सपना था कि वह अपने बेटे को संसद भेजे यानि दिल्ली की राजनीति में भेजना चाहते थे। इसी उद्देशय से पार्थ पवार कोक साल 2019 में उन्होंने लोकसभा का चुनाव भी लड़ाया था, लेकिन वह हार गए थे। इसलिए अब चर्चा है कि मां के डिप्टी सीएम बनने के बाद उनकी राज्यसभा सीट से पाथ को राज्यसभा भेजा जाएगा। चर्चा है कि सारा ड्राफ्ट एनसीपी ने तैयार कर लिया है सिर्फ औपचारिक घोषणा ही बाकी है जो एक दो दिन में हो सकती है।

35

पार्थ पवार पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगे?

महाराष्ट्र की सियासत के जानकारों का मानना है कि अजित पवार के निधन के बाद एनसीपी को नेतृत्व की आवश्यकता थी जो सुनेत्रा पवार का डिप्टी सीएम बनाने के बाद पूरी हो गई। लेकिन पिता की राजनीतिक विरासत और राज्य-केंद्र की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए पार्थ पवार तैयार किया जा रहा है।

45

सुनेत्रा डिप्टी सीएम तो बन गईं लेकिन नहीं मिलेगा यह पद

वहीं सबसे बड़ा सवाल यह है कि सुनेत्रा डिप्टी सीएम तो बन गईं लेकिन उन्हें वित्त मंत्रालय जैसा अहम पद नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खुद इस विभाग को अपने पास रखेंगे। दो महीने बाद सीएम ही महाराष्ट्र का बजट पेश करेंगे। जिस पर पूरे राज्य की निगाहें टिकी हुई हैं।

55

एक फ्रेम में अजित दादा का पूरा परिवार

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं एक फ्रेम में महाराष्ट्र के कद्दाबर नेता अजित पवार का पूरा परिवार है। जिसमें उनके पत्नी सुनेत्रा पवार जो उनके जाने के बाद महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बनाई गई हैं। वहीं उनके बेटे बेटे पार्थ जो पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगे। वहीं छोटे बेटे जय पवार भी राजनीति में एक्टिव रहते हैं। हालांकि वह किसी पद पर नहीं हैं।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories