Sunetra Pawar Net Worth: महाराष्ट्र डिप्टी CM सुनेत्रा पवार के पास पुणे से मुंबई तक प्रॉपर्टी, सोने-हीरे का बड़ा कलेक्शन

Published : Jan 31, 2026, 12:54 PM IST

Maharashtra Deputy CM Sunetra Pawar Net Worth: महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बनने जा रहीं सुनेत्रा पवार की नेटवर्थ चर्चा में है। जानिए उनकी कुल आय, चल-अचल संपत्ति, बैंक बैलेंस, ज्वेलरी और करोड़ों की प्रॉपर्टी का पूरा ब्योरा।

PREV
15
सुनेत्रा पवार के पास कितनी संपत्ति?

महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनने जा रहीं राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार को लेकर राजनीतिक हलचल के साथ उनकी संपत्ति भी चर्चा में है। शनिवार को शपथ लेने से पहले उनके हलफनामे में सामने आए आंकड़े बताते हैं कि वह देश की सबसे संपन्न महिला नेताओं में शामिल हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान दायर दस्तावेजों में उनकी आय और संपत्ति का विस्तृत ब्योरा दर्ज है।

25
सुनेत्रा पवार की आय और कुल संपत्ति

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दाखिल आयकर रिटर्न के अनुसार, अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार की कुल आय 4.22 करोड़ रुपए से अधिक रही। वहीं, उनके पास चल-अचल संपत्तियों की कुल कीमत 127 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई गई है। इसके मुकाबले उनकी देनदारियां करीब 17 करोड़ रुपए हैं, जिससे उनकी नेटवर्थ बेहद मजबूत मानी जा रही है।

35
सुनेत्रा पवार का बैंक बैलेंस से लेकर शेयर-बॉन्ड तक

हलफनामे के मुताबिक, सुनेत्रा पवार के पास 30.3 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है। इसमें बैंक जमा करीब 5.3 करोड़ रुपए, नकद 7.3 लाख रुपए और मोटर वाहन 86 लाख रुपए के हैं। शेयर और बॉन्ड्स में उनका निवेश लगभग 66 लाख रुपए का है, जिसमें बारामती एग्रो लिमिटेड, वेंकीज (इंडिया) लिमिटेड और बारामती हायटेक टेक्सटाइल्स पार्क जैसी कंपनियों के शेयर शामिल हैं।

45
सुनेत्रा पवार के पास सोना-चांदी और हीरे का बड़ा कलेक्शन

सुनेत्रा पवार के पास आभूषणों का भी खासा भंडार है। हलफनामे के अनुसार, उनके पास करीब 1.3 करोड़ रुपए की ज्वेलरी है। इसमें 1030 ग्राम सोने के आभूषण, 28 कैरेट हीरे की ज्वेलरी और लगभग 35 किलो चांदी के बर्तन शामिल हैं। सिर्फ चांदी के बर्तनों की कीमत ही करीब 24 लाख रुपए आंकी गई है।

55
सुनेत्रा पवार की पुणे से मुंबई तक करोड़ों की प्रॉपर्टी

अचल संपत्तियों की बात करें तो सुनेत्रा पवार के नाम 97 करोड़ रुपए की संपत्ति दर्ज है। पुणे के कल्याणी नगर में उनका 4 करोड़ रुपए का फ्लैट है, जबकि सिंध हाउसिंग सोसाइटी में 10 करोड़ रुपए का एक फ्लैट उन्हें विरासत में मिला है। इसके अलावा मुंबई समेत अन्य स्थानों पर भी उनकी रिहायशी संपत्तियां हैं, जो उनकी कुल नेटवर्थ को और मजबूत बनाती हैं।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories