स्विट्जरलैंड के दबोस में ट्रंप ने आखिरकार अपना बोर्ड ऑफ पीस बना ही लिया। इस बोर्ड ऑफ पीस में फिलहाल 19 देश शामिल हैं। 35 देशों ने इसके लिए अपने सहमति दी है। ज्ञात हो कि 59 देश को इसका इनवाइट भेजा गया था। भारत, चीन और रूस ने अभी तक इसमें शामिल होने की सहमति या असहमति नहीं जताई है। जबकि फ्रांस इसमें शामिल होने के लिए मना कर चुका है। विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे ने इसको लेकर ज्यादा जानकारी साझा की।