योगी सरकार का बड़ा ऐलान: अब टूटे चैंबर नहीं, हाईराइज कोर्ट बनाएगा यूपी

Published : Jan 17, 2026, 05:17 PM IST
up integrated court complex cji yogi adityanath

सार

चंदौली में सीएम योगी और मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने यूपी के छह जिलों के एकीकृत न्यायालय परिसर का शिलान्यास किया। सीएम ने कहा कि न्यायिक कार्यों में देरी नहीं होगी और अधिवक्ताओं को हाईराइज चैंबर सहित आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

कभी अधिवक्ताओं के टूटी छत वाले चैंबरों में केस की तैयारी होती थी, अब उसी जमीन पर हाईराइज इमारतें खड़ी होंगी। जहां आम लोग भटकते थे, वहां अब एक ही परिसर में न्यायालय, चैंबर, पार्किंग से लेकर कैंटीन तक की व्यवस्था होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने न्यायपालिका के इंफ्रास्ट्रक्चर को नए युग में प्रवेश कराने की दिशा में बड़ा कदम उठा दिया है।

शनिवार को चंदौली में देश के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में चंदौली, महोबा, अमेठी, शामली, हाथरस और औरैया जिलों के एकीकृत न्यायालय परिसर का शिलान्यास व भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सभी न्यायाधीशों का स्वागत करते हुए कहा कि यह सिर्फ पत्थर रखने का कार्यक्रम नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की न्यायिक यात्रा में ऐतिहासिक परिवर्तन की शुरुआत है।

लोकतंत्र के लिए मजबूत न्यायपालिका जरूरी: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि सुशासन की पहली शर्त है कि आम नागरिक को न्याय आसानी से और समय पर मिले। यूपी में न्यायिक कार्यों को लेकर कोई देरी नहीं होती, क्योंकि सरकार न्यायालयों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका जितनी सक्षम और सुदृढ़ होगी, लोकतंत्र की जड़ें उतनी गहरी होंगी।

यह भी पढ़ें: लव मैरिज के 4 महीने बाद खून से सनी कहानी, पति ने पत्नी का गला घोंट उतार दिया मौत के घाट

यूपी में बदल रहा न्याय का मॉडल

मुख्यमंत्री ने बताया कि पांच साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया था कि देश में इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स मॉडल लागू कर ऐसे परिसर बनाए जाएं जहां अदालतें, अधिवक्ताओं के चैंबर, न्यायिक अधिकारियों के आवास, पार्किंग, कैंटीन और अन्य सुविधाएं एक ही जगह उपलब्ध हों। इसी अवधारणा के आधार पर यूपी में छह जिलों में परियोजना शुरू की गई है। आने वाले महीनों में चार और जिलों में यह मॉडल लागू होगा।

हाईराइज बिल्डिंग में वकीलों के चैंबर

सीएम योगी ने कहा कि अब वादकारी को अधिवक्ता से मिलने धूप या हवा में खड़े नहीं रहना पड़ेगा। पुराने जर्जर चैंबरों की जगह आधुनिक चैंबर बनाए जाएंगे। निर्माण कार्य एलएंडटी जैसी प्रतिष्ठित संस्था करेगी, जिससे गुणवत्ता और समयसीमा दोनों सुनिश्चित होंगी।

सरकार का पूरा समर्थन, बजट में कोई कमी नहीं

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार न्यायिक ढांचे को मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा "सरकार के पास पैसे की कमी नहीं। केवल कार्य की गति बढ़ाइए, समर्थन पूरा मिलेगा।"

सीएम योगी ने कहा कि चंदौली में शुरू हुआ यह यात्रा भारत के न्यायिक इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगी। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ न्यायाधीश विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति पंकज मिथल, न्यायमूर्ति मनोज मिश्र, न्यायमूर्ति राजेश बिंदल, इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली, वरिष्ठ न्यायाधीश महेश चंद्र त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: यूपी में गरीबी खत्म करने का नया फार्मूला, छात्र संभालेंगे गांवों की कमान

PREV

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

यूपी में गरीबी खत्म करने का नया फार्मूला, छात्र संभालेंगे गांवों की कमान
Terror Alert on Republic Day: गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की साजिश, इन 4 राज्यों में हाई अलर्ट