
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन मार्ग का स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और काम में तेजी लाकर तय समयसीमा के भीतर सड़क को जनता के लिए खोल दिया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने खजांची चौराहा फ्लाईओवर और जंगल कौड़िया-जगदीशपुर रिंग रोड के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विकास कार्यों का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री बुधवार अपराह्न गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन मार्ग पर विकास भारती स्कूल मोड़ के आगे पहुंचे। यहां उन्होंने सड़क परियोजना के ले-आउट और ड्राइंग मैप का अवलोकन किया तथा कार्य प्रगति की जानकारी ली।
19.485 किलोमीटर लंबाई वाले इस फोरलेन मार्ग का निर्माण 942.44 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड-3 द्वारा 11 फरवरी 2025 को काम शुरू किया गया था। इस परियोजना को 31 अगस्त 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि काम की गति बढ़ाते हुए अगस्त 2026 तक निर्माण पूरा किया जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने फोरलेन सड़क पर पानी की लेवलिंग जांचने के निर्देश भी दिए, ताकि भविष्य में जलजमाव की समस्या न हो और सड़क लंबे समय तक टिकाऊ बनी रहे।
गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने जंगल कौड़िया-जगदीशपुर रिंग रोड के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से इस रिंग रोड के निर्माण में और तेजी लाने को कहा और सितंबर माह तक काम पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस मार्ग पर बने बिशुनपुर अंडरपास की चौड़ाई की जांच की जाए, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खजांची चौराहे पर पहुंचे, जहां 96.50 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर रुककर निर्माण कार्य की अब तक की प्रगति जानी और ड्राइंग मैप का अवलोकन किया।
अधिकारियों ने बताया कि फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 99 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है और केवल लगभग तीन दिन का काम शेष है। इस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि शेष कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर फ्लाईओवर को पूरी तरह चालू किया जाए।
मुख्यमंत्री के इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक महेंद्रपाल सिंह और विपिन सिंह, एमएलसी एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह तथा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी भी उपस्थित रहे।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।