UPSC टॉपर टीना डाबी की क्यों हो रही किरकिरी, Video देख लोग बोले-मैडम हद कर दी

Published : Jan 26, 2026, 05:44 PM IST

UPSC Topper IAS Tina Dabi : राजस्थान में बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर यूजर कह रहे हैं कि मैडम आप तो यूपीएससी टॉपर हैं, आपने तो हद कर दी। पूरा मामला ध्वजारोहण को लेकर है।

PREV
15

कलेक्टर टीना डाबी चर्चा में

अक्सर अपने काम करने के अलग अंदाज और स्टाइल के लिए चर्चा में रहने वाली राजस्थान के बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वह किसी फैसले की वजह से नहीं, बल्कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने को लेकर हैं। उन्होंने ध्वजा को सलामी देते हुए एक गलती क्या की सोशल मीडिया पर लोग उनको ट्रेनिंग देने की सलाह देने लगे।

25

टीना डाबी उल्टी दिशा में जब देने लगीं सलामी

दरअसल, कलेक्टर टीना डाबी ने अपने सरकारी आवास पर आज सुबह तिरंगा फहराया। जहां वह एकदम राजस्थानी लुक में साड़ी और पगड़ी पहने नजर आईं। लेकिन ध्वजारोहरण के बाद टीना डाबी उल्टी दिशा में खड़ी होकर यानि तिरंगे की तरफ पीट करके सलामी लेने लगी। हालांकि समय रहते हुए उनके सुरक्षा कर्मी ने उऩको इशारा किया, तो वह सही दिशा में सलामी लेने लगीं।

35

‘’मैडम जी आपने तो हद ही कर दी''

गलत दिशा में सलामी देने के का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद यूजर उनको लेकर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने कहा-मैडम को अगर नहीं पता था तो पहले सुरक्षाकर्मी से पूछ लेना चाहिए था। किसी यूजर ने कहा-सरकार को सभी बाबुओं और नेताओं के लिए कार्यशालाओं का आयोजन करना चाहिए ताकि उन्हें ध्वजारोहण और औपचारिक समारोहों में भाग लेने के संबंध में बुनियादी शिष्टाचार सिखाया जा सके।

45

घटनाक्रम के बाद टीना डाबी ने दी सफाई

बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद टीना डाबी ने मीडिया से बात करते हुए अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि आखिर उनसे यह चूक कैसे हो गई। उन्होंने कहा- कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण के दौरान उनके दोनों ओर कर्मचारी खड़े थे। उन्हें देखते हुए वह थोड़ी तिरछी खड़ी हो गई थीं। लेकिन जब पता चला तो वो अगले ही पल सही दिशा में आ गईं। उन्होंने कहा-इस पर किसी की असावधानी या अनादर का सवाल ही नहीं उठाना चाहिए।

55

पूरा मामला ध्वजारोहण को लेकर

राजस्थान में बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर यूजर कह रहे हैं कि मैडम आप तो यूपीएससी टॉपर हैं, आपने तो हद कर दी। पूरा मामला ध्वजारोहण को लेकर है।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories