
लखनऊ। योगी सरकार प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित नवाचार और फ्यूचर स्किल्स को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एआई लेड इनोवेशन एंड कैपेसिटी बिल्डिंग कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने जा रही है।
यह सम्मेलन आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अंतर्गत सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस द्वारा 20 जनवरी को होटल सेंट्रम में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में एआई, डिजिटल स्किल्स और फ्यूचर स्किल्स से जुड़े नवाचार, क्षमता निर्माण और रोजगारोन्मुखी कौशल विकास पर व्यापक मंथन होगा।
प्रमुख सचिव, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स श्री अनुराग यादव ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में एआई आधारित नवाचार को बढ़ावा देना, युवाओं और सरकारी अधिकारियों की डिजिटल क्षमताओं को सशक्त बनाना, तथा उद्योग, सरकार और शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत करना है। कार्यक्रम में देश और दुनिया की अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनियों और संस्थानों के प्रतिनिधि अपने अनुभव, समाधान और केस स्टडी साझा करेंगे।
सम्मेलन के पहले सत्र में भारत सरकार के ‘भाषिणी’ प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुति दी जाएगी। इसमें बहुभाषी डिजिटल सशक्तिकरण, नागरिक सेवाओं में भाषा प्रौद्योगिकी की भूमिका और एआई के माध्यम से समावेशी डिजिटल सेवाओं पर चर्चा होगी।
इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट, टीसीएस, एचसीएल, गूगल, वाधवानी फाउंडेशन और इंटेल जैसी वैश्विक कंपनियां एआई, स्किल डेवलपमेंट, डिजिटल इकोसिस्टम और इंडस्ट्री-रेडी टैलेंट से जुड़े अपने विचार और सफल प्रयोग प्रस्तुत करेंगी।
आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की विशेष सचिव सुश्री नेहा जैन ने बताया कि दोपहर के सत्र में प्रदेश की आईटी नीति, स्टार्टअप इकोसिस्टम और युवाओं के लिए उपलब्ध अवसरों पर प्रकाश डाला जाएगा। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण नासकॉम के फ्यूचर स्किल्स प्राइम कार्यक्रम पर प्रस्तुति और सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस एवं नासकॉम के बीच एमओयू साइनिंग होगा। यह समझौता प्रदेश के युवाओं को उभरती तकनीकों में प्रशिक्षण, उद्योग-उपयोगी कौशल विकास और रोजगार के नए अवसर सृजित करने में अहम भूमिका निभाएगा।
सम्मेलन में NVIDIA, Red Hat, 1M1B (One Million for One Billion) Foundation, Sify Technologies और Coursera जैसी संस्थाएं एआई, क्लाउड कंप्यूटिंग, ओपन-सोर्स टेक्नोलॉजी, डिजिटल लर्निंग और वैश्विक स्किल प्लेटफॉर्म्स पर अपनी प्रस्तुतियां देंगी।
सम्मेलन के अंतिम चरण में आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा ‘एआई प्रज्ञा’ पहल पर विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। यह पहल प्रदेश में एआई साक्षरता और क्षमता निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।