World Economic Forum 2026: दावोस में मध्यप्रदेश की निवेश क्षमता पर वैश्विक कंपनियों से संवाद

Published : Jan 20, 2026, 08:44 AM IST
World Economic Forum 2026 Davos Rakesh Shukla invest madhya pradesh investment discussion

सार

दावोस में मंत्री राकेश शुक्ला ने JBIC, रिलायंस, जियोस्टार, ब्लूमबर्ग, IREDA और टेक महिंद्रा के साथ नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी, पर्यटन और निवेश सहयोग पर चर्चा की। मध्यप्रदेश को उभरते निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत किया गया।

सोमवार को दावोस में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला से विभिन्न वैश्विक और राष्ट्रीय प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भेंट की। इस दौरान मध्यप्रदेश में निवेश संभावनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। संवाद में नवीकरणीय ऊर्जा, विनिर्माण, पर्यटन, मीडिया और औद्योगिक सहयोग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सार्थक विचार-विमर्श किया गया।

जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (JBIC) के साथ सहयोग पर चर्चा

जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (JBIC) के प्रतिनिधि निदेशक एवं कार्यकारी प्रबंध निदेशक श्री हाशियामा शिगेटो के साथ मध्यप्रदेश में JBIC द्वारा समर्थित परियोजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में विनिर्माण क्षेत्र की नीतियों, येन ऋण, सहयोगात्मक टाई-अप और सौर ऊर्जा सहित नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में संभावनाओं पर विचार हुआ।

मंत्री श्री शुक्ला ने प्रदेश की कृषि क्षमता, भूमि की उपलब्धता और समृद्ध प्राकृतिक संसाधनों की जानकारी देते हुए नवीकरणीय ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण, फार्मास्यूटिकल, रसायन और वस्त्र उद्योग में निवेश के व्यापक अवसरों को रेखांकित किया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ नवीकरणीय ऊर्जा साझेदारी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अधिकारियों के साथ प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में चल रही और संभावित साझेदारियों पर चर्चा की गई। विशेष रूप से चंबल अंचल में बायो-एनर्जी परियोजनाओं को लेकर गहन मंथन किया गया।

जियोस्टार के साथ पर्यटन ब्रांडिंग पर मंथन

जियोस्टार के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में मध्यप्रदेश के पर्यटन और यात्रा स्थलों की वीडियो और ऑडियो डॉक्यूमेंटेशन के माध्यम से ब्रांडिंग पर चर्चा हुई। नेशनल जियोग्राफिक जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों के जरिए प्रदेश की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने की संभावनाओं पर सहमति बनी।

ब्लूमबर्ग मीडिया के साथ वैश्विक मंचों पर मध्यप्रदेश की मौजूदगी

ब्लूमबर्ग मीडिया की प्रबंध निदेशक सुश्री सुनीता राजन के साथ मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यापार व नीति जगत के प्रमुख हितधारकों से जोड़ने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर अक्टूबर में भारत में आयोजित ब्लूमबर्ग न्यू इकोनॉमी फोरम में, जहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति प्रस्तावित है, उसमें मध्यप्रदेश के प्रतिनिधित्व की संभावनाओं पर भी विचार हुआ।

आईआरईडीए के साथ स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं पर विमर्श

भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री प्रदीप कुमार दास के साथ नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़ी वर्तमान और भविष्य की परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, बायो-एनर्जी सहित अन्य नवीकरणीय परियोजनाओं के क्रियान्वयन, वित्तीय सहयोग और भविष्य की संभावनाओं पर विचार-विमर्श हुआ।

आईआरईडीए को मध्यप्रदेश की अनुकूल नीतियों, पर्याप्त भूमि उपलब्धता और निवेश-अनुकूल वातावरण की जानकारी दी गई। दोनों पक्षों ने सहयोग को और मजबूत कर मध्यप्रदेश को नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने पर सहमति व्यक्त की।

टेक महिंद्रा के साथ आईटी-बीपीओ निवेश पर चर्चा

टेक महिंद्रा के अध्यक्ष श्री हर्षुल असनानी के साथ बैठक में प्रदेश में कंपनी की संभावित एंट्री और विस्तार पर चर्चा की गई। बैठक का मुख्य फोकस टियर-2 शहरों में आईटी और बीपीओ सेक्टर के विस्तार, स्थानीय प्रतिभाओं तक पहुंच और रोजगार सृजन पर रहा।

इस दौरान शैक्षणिक और प्रशिक्षण संस्थानों के साथ कौशल विकास और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने प्रदेश की सुदृढ़ आधारभूत संरचना, बेहतर जीवन गुणवत्ता और कुशल श्रमशक्ति को प्रमुख निवेश आकर्षण के रूप में प्रस्तुत किया।

निवेश-अनुकूल मध्यप्रदेश: मंत्री श्री शुक्ला का बयान

मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश निवेशकों के लिए अनुकूल नीतियों, स्थिर प्रशासन और संसाधनों की प्रचुरता के कारण तेजी से उभरता निवेश गंतव्य बन रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे संवाद प्रदेश के सतत विकास, हरित ऊर्जा और रोजगार सृजन के लक्ष्यों को नई गति देंगे।

PREV

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

WEF 2026 Davos: AI निवेश पर मध्यप्रदेश की पहल, टच लैब के साथ उभरती तकनीकों पर चर्चा
UP से हैरान करने वाला मामला: गरीब मजदूर, इनकम टैक्स नोटिस-आखिर सच क्या है?