
सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पांच दिवसीय सिद्धार्थनगर महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने ₹1052 करोड़ की 229 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदेश की 25 करोड़ आबादी को परिवार मानकर विकास की योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने कहा कि बीमार मानसिकता वाले लोगों ने इस क्षेत्र को लंबे समय तक पीछे रखा, लेकिन सरकार ने दृढ़ संकल्प के साथ उस स्थिति को बदला है। अब उत्तर प्रदेश उपद्रव से उत्सव प्रदेश की दिशा में आगे बढ़ चुका है।
मुख्यमंत्री योगी ने बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना की सराहना की। उन्होंने कहा कि जब बच्चों में ऐसे संस्कार जाएंगे, तो वे विकसित भारत की संकल्पना के वाहक बनेंगे। इस अवसर पर सरकारी योजनाओं की मदद से सफल हुई दो महिला उद्यमियों ने मंच पर अपनी प्रेरणादायक सफलता की कहानी भी साझा की।
सीएम योगी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों और प्रयासों से जिले में योजनाएं लागू हो रही हैं। सरकार केवल निमित्त मात्र है और बिना किसी भेदभाव के धन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और सपा विधायक सैयदा खातून को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन हताशा-निराशा के लिए नहीं, बल्कि उत्साह, उमंग और विकास के लिए मिला है।
मुख्यमंत्री योगी ने स्पष्ट किया कि सरकार बांटकर विकास नहीं कर सकती। जाति, मत-मजहब, क्षेत्र या भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए। समग्र और सतत विकास ही रामराज्य की अवधारणा को साकार करता है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं गरीब, किसान, महिला और युवा केंद्रित हैं। बिना भेदभाव हर गरीब को राशन, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलना चाहिए। सरकार ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ के आधार पर योजनाएं लागू की हैं।
सीएम योगी ने कहा कि 8-10 साल पहले कोई नहीं सोचता था कि यहां मेडिकल कॉलेज बनेगा, लेकिन आज माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज बन चुका है। नर्सिंग कॉलेज शुरू हो गया है और महिला छात्रावास का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर पहले आकांक्षी जिला इसलिए था क्योंकि यहां विकास नहीं, बल्कि बीमारी और पलायन था। इंसेफेलाइटिस से बच्चों की मौत होती थी। पीएम मोदी की प्रेरणा से 2017 में संकल्प लिया गया कि एक भी बच्चा इस बीमारी से नहीं मरेगा, और आज यह बीमारी समाप्त हो चुकी है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सिद्धार्थनगर की इंटरस्टेट और इंटरनेशनल कनेक्टिविटी को फोरलेन किया जा रहा है। खलीलाबाद-बहराइच रेल लाइन से जिले में निवेश के अवसर बढ़ेंगे। गोरखपुर-शामली इकोनॉमिक कॉरिडोर जिले की तीन विधानसभा सीटों—इटवा, डुमरियागंज और बांसी—से होकर गुजरेगा, जिससे यह क्षेत्र विकास का कॉरिडोर बनेगा।
सीएम योगी ने कहा कि महोत्सव शब्द ही विराटता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। उन्होंने भगवान बुद्ध के जीवन, कपिलवस्तु, ज्ञान प्राप्ति और सारनाथ के प्रथम उपदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि अच्छा सोचने और अच्छा करने से ही अच्छे परिणाम आते हैं।
मुख्यमंत्री ने महोत्सव के थीम सांग ‘बुद्धं शरणं गच्छामि’ का उल्लेख करते हुए कहा कि धर्म की शरण में जाने के लिए बुद्धि और विवेक जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार का हर कार्य कृपा नहीं बल्कि दायित्व और कर्तव्य है। जनता ने जो शक्ति दी है, उसका उपयोग बिना भेदभाव जनहित में होना चाहिए।
सीएम योगी ने मंच पर आईं महिला उद्यमियों को महिला उद्यमिता का आदर्श उदाहरण बताया। उन्होंने ओडीओपी और मत्स्य संपदा योजना में सिद्धार्थनगर के प्रयासों की सराहना की और पुराने तालाबों के पुनरोद्धार की आवश्यकता बताई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महोत्सव से पहले ग्राम पंचायत, तहसील, विधानसभा स्तर पर प्रतियोगिताएं होनी चाहिए। सर्वश्रेष्ठ कलाकारों, किसानों, खिलाड़ियों, नवाचार करने वाले युवाओं और महिला उद्यमियों को मुख्य महोत्सव में मंच और सम्मान मिलना चाहिए।
सीएम योगी ने किसानों को बताया कि फसल पर एमएसपी मिलेगा, लेकिन वैल्यू एडिशन और फूड प्रोसेसिंग से कई गुना अधिक लाभ हो सकता है। उन्होंने किसानों से फूड प्रोसेसिंग के प्रस्ताव लाने को कहा और भरोसा दिलाया कि सरकार सब्सिडी दे रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विमान हादसे में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।