WEF 2026: दावोस में स्वच्छ ऊर्जा संवाद, TES-H2 के साथ मध्यप्रदेश ने तलाशे नए लो-कार्बन अवसर

Published : Jan 20, 2026, 08:33 PM IST
world economic forum 2026 madhya pradesh TES H2 synthetic methane low carbon fuel

सार

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026 में मध्यप्रदेश और TES-H2 के बीच सिंथेटिक मीथेन व लो-कार्बन ईंधनों पर चर्चा हुई। HVJ पाइपलाइन, बायोजेनिक CO₂ और स्वच्छ ईंधन परियोजनाओं में सहयोग के नए अवसर तलाशे गए।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026, दावोस में मध्यप्रदेश के अपर मुख्य सचिव (नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा) श्री मनु श्रीवास्तव ने TES-H2 के ओरिजिनेशन एवं बिज़नेस डेवलपमेंट प्रमुख श्री फिलिपो कोमेल्ली के साथ सिंथेटिक मीथेन और लो-कार्बन ईंधनों के क्षेत्र में संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की।

TES-H2: विश्व का अग्रणी सिंथेटिक मीथेन उत्पादक

TES-H2 विश्व के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सिंथेटिक मीथेन उत्पादकों में से एक है, जिसके वाणिज्यिक संचालन कई देशों में हो रहे हैं। बैठक के दौरान कंपनी ने अपने वैश्विक दृष्टिकोण और भारत में संचालित परियोजनाओं की जानकारी साझा की।

समुद्री क्षेत्र और स्वच्छ ईंधनों पर बढ़ता वैश्विक फोकस

चर्चा में समुद्री परिवहन क्षेत्र में सिंथेटिक मीथेन की बढ़ती भूमिका, भारत के भविष्य में एक प्रमुख एलएनजी आयातक के रूप में उभरने और गैस आधारित बिजली उत्पादन के विकल्प के रूप में बायोगैस एवं स्वच्छ ईंधनों पर बढ़ते राष्ट्रीय फोकस को रेखांकित किया गया।

HVJ गैस पाइपलाइन और बायोजेनिक CO₂ से मिल रही मजबूती

अपर मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य से होकर गुजरने वाली हजीरा–विजयपुर–जगदीशपुर (HVJ) गैस पाइपलाइन और गन्ना जैसे कृषि-आधारित उद्योगों से प्राप्त बायोजेनिक CO₂ के स्रोत, कम कार्बन तीव्रता वाले ईंधनों के विकास के लिए मजबूत आधार प्रदान करते हैं।

पायलट परियोजनाओं और सहयोग के नए अवसर

दोनों पक्षों ने भारत के स्वच्छ ईंधन संक्रमण और मध्यप्रदेश के लो-कार्बन विकास लक्ष्यों के अनुरूप संभावित पायलट परियोजनाओं और सहयोग के नए रास्तों की पहचान के लिए आगे भी संवाद जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।

वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी की दिशा में मध्यप्रदेश

यह चर्चा अगली पीढ़ी के ईंधनों और सतत औद्योगिक समाधानों को आगे बढ़ाने के लिए वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा कंपनियों के साथ साझेदारी करने के मध्यप्रदेश सरकार के संकल्प को दर्शाती है।

बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री राघवेंद्र सिंह और आयुक्त, जनसंपर्क श्री दीपक सक्सेना भी उपस्थित रहे।

PREV

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का मास्टरप्लान, यमुना एक्सप्रेस-वे पर बनेगा फिनटेक का महाकेंद्र
भारत पर 26/11 जैसा हमला? लश्कर की खतरनाक ‘कसाब फैक्ट्री’ का खुलासा!