आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की ओर कदम, 5 साल में NRLM से जुड़ेंगे लाखों ग्रामीण उद्यमी

Published : Jan 11, 2026, 08:11 PM IST
NRLM up rural entrepreneurship

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के तहत यूपी में अगले पांच वर्षों में 15 लाख नए उद्यम स्थापित किए जाएंगे। NRLM के जरिए स्वयं सहायता समूहों को उद्यमिता से जोड़ा जाएगा। गांवों में रोजगार बढ़ेगा और महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी विजन के तहत उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर और उद्यमशील राज्य बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। सरकार ने आगामी पांच वर्षों में 15 लाख नए उद्यम स्थापित करने की ठोस योजना तैयार की है। इसके साथ ही आने वाले वर्षों में गांवों से एक करोड़ उद्यमी तैयार करने का लक्ष्य भी रखा गया है।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बनेगा अभियान का आधार

इस महाअभियान का मुख्य आधार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) होगा। इसके माध्यम से प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों (SHG) को सीधे उद्यमिता से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन से आत्मनिर्भर गांव, सशक्त उद्यमी और विकसित उत्तर प्रदेश का सपना साकार होता नजर आ रहा है।

महिलाओं के लिए प्रेरणा बन रहीं सफल उद्यमी

सीमित संसाधनों के बावजूद सफल हो रहीं महिला उद्यमियों की कहानियां प्रदेश की अन्य महिलाओं को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं। इन महिलाओं ने यह साबित किया है कि मजबूत इच्छाशक्ति और सही मार्गदर्शन से आत्मनिर्भरता हासिल की जा सकती है।

गांव-गांव सृजित होंगे रोजगार और आय के नए अवसर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन की योजना बनाई गई है। इसके तहत प्रत्येक स्वयं सहायता समूह से कम से कम एक सदस्य या पूरे समूह को उद्यम शुरू करने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा। कृषि आजीविका के साथ-साथ गैर-कृषि आजीविका से जुड़ी गतिविधियों का विस्तार हर SHG स्तर तक किया जाएगा, जिससे गांव-गांव रोजगार और आय के नए अवसर विकसित होंगे।

आत्मनिर्भर बनने का संकल्प ले रहीं प्रदेश की महिलाएं

प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसी महिलाएं हैं जो सीमित आय और बढ़ती पारिवारिक जिम्मेदारियों के बावजूद आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही हैं और सफलता भी हासिल कर रही हैं। इन प्रयासों के तहत प्रदेश की 14 लखपति दीदियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने का अवसर मिलने जा रहा है।

PREV

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की स्मार्ट पुलिसिंग: UPCOP ऐप बना UP पुलिस का डिजिटल स्टेशन
'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी । Somnath Temple