बर्थ डेट से जान सकते हैं कौन हो सकता है आपका परफेक्ट लाइफ पार्टनर? ये है सबसे आसान तरीका

ज्योतिष शास्त्र की तरह की न्यूमरोलॉजी से भी भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में जाना जा सकता है। न्यूमरोलॉजी को अंक शास्त्र भी कहते हैं। ये भी ज्योतिष की तरह भविष्य जानने की एक विधा है।

उज्जैन. न्यूमरोलॉजी में सारी प्रीडक्शन आपकी बर्थ डेट के आधार पर की जाती है। दरअसल आपकी बर्थ डेट से निकलने वाला नंबर ही आपका लकी नंबर होता है, जिसे न्यूमरोलॉजी में मूलांक कहते हैं। किस मूलांक की लड़की का नेचर कौन-से मूलांक के लड़के साथ मैच होता है, इसी के आधार पर लड़का-लड़की अपने लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर चुन सकते हैं। ये बहुत ही आसान तरीका है। लकी नंबर यानी मूलांक निकालना कोई मुश्किल काम नहीं है। आगे जानिए कैसे पता करें अपना लकी नंबर और उसके आधार पर कैसे चुनें अपना लाइफ पार्टनर…

ऐसे पता करें अपना मूलांक?
मूलांक का अर्थ है आपकी जन्म तारीख। यानि यदि आपका जन्म 2 मार्च को हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा। लेकिन अगर आपकी जन्म 10 से 31 तारीख के बीच हुआ है तो दोनों अंकों को जोड़ने पर जो अंक आएगा, वही आपका मूलांक होगा जैसे आपका जन्म 11 तारीख को हुआ है मूलांक (1+1=2) 2 होगा।

मूलांक 1
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1 या 10 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक यानी लकी नंबर 1 है। इन लोगों को 2, 3, 7 और 9 मूलांक वालों की जोड़ी एकदम फिट रहती है। इनके बीच काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग होती है।  

मूलांक 2
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2 या 11 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 होता है। इन लोगों जोड़ी 1, 3, 4 और 6 मूलांक के लोगों के साथ अच्छी जमती है। इन मूलांक वाले लोगों की लव लाइफ बहुत ही रोमांटिक होती है और ये एक-दूसरे का काफी ध्यान भी रखते हैं।

Latest Videos

मूलांक 3
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3, 12 या 21 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 3 होता है। इन मूलांक वाले लोगों की जोड़ी 1, 2, 5 और 7 मूलांक वाले लोगों के साथ खूब जमती है। ये एक-दूसरे के विचारों को समझते हैं और सम्मान भी करते हैं।

मूलांक 4
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13 या 22 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 4 होता है। इन लोगों के लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर  1, 2, 7 और 9 मूलांक वाले लोग होते हैं। इनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा होता है।

मूलांक 5
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 5 होता है। इन लोगों की जोड़ी 3, 9, 1, 6, 7 और 8 मूलांक वाले लोगों से काफी अच्छी बनती है। ये अच्छे कपल होने के साथ-साथ अच्छे दोस्त भी होते हैं।

मूलांक 6
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 होता है। इस मूलांक के लोग 3, 2, 4, 5 और 6 मूलांक वाले लोगों के साथ कंफर्ट फिल करते हैं। इसलिए इनके साथ लव लाइफ अच्छी रहती है। 

मूलांक 7
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 होता है। इस मूलांक वाले लोगों की जोड़ी 2, 6, 3, 5 और 8 मूलांक वाले लोगों के साथ बहुत शानदार बैठती है। ये जीवन भर एक-दूसरे साथ निभाते हैं।

मूलांक 8
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 होता है। इन लोगों के लिए 4, 2, 5, 7 और 9 मूलांक वाले लोग फरफेक्ट लाइफ पार्टनर साबित होते हैं। इनके साथ ये हमेशा खुशी अनुभव करते हैं।

मूलांक 9
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 9 होता है। इस मूलांक वाले लोगों की लव लाइफ 3, 6, 2, 4, 5 और 8 मूलांक वाले लोगों के साथ परफेक्ट रहती है।

ये भी पढ़ें-

इन 4 राशि के लड़कों में होता है गजब का आकर्षण, लड़कियों में बना रहता है इनका क्रेज, क्या आप भी हैं इनमें शामिल?


Chanakya Niti: जिन महिलाओं में होती हैं ये 3 खास बातें, वो हमेशा दूसरों से सुपीरियर साबित होती हैं

गुरु ने शिष्य को सुखी व्यक्ति का जूता लाने को कहा, शिष्य कई लोगों से मिला और आश्रम जाकर बताई ये बात

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short