date of birth astrology: जमीन-जायदाद वाले होते हैं इन 3 तारीखों पर जन्में लोग, पुलिस या सेना में कमाते हैं नाम

Published : Jun 24, 2022, 11:03 AM IST
date of birth astrology: जमीन-जायदाद वाले होते हैं इन 3 तारीखों पर जन्में लोग, पुलिस या सेना में कमाते हैं नाम

सार

अंक ज्योतिष का हर व्यक्ति के जीवन पर शुभ-अशुभ प्रभाव देखने को मिलता है। न्यूमरोलॉजी में भी हर एक अंक को ग्रहों से जोड़कर भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को होता है, उनका मूलांक 9 होता है।

उज्जैन. अंक ज्योतिष में मूलांक 9 का स्वामी मंगल को माना गया है। मंगल का स्वभाव बहुत ही उग्र है, इसे ग्रहों का सेनापति भी कहा जाता है। मूलांक 9 वाले लोगों पर मंगल का प्रभाव देखने को मिलता है, जिसके चलते ये काफी गुस्सैल होते हैं, इसी स्वभाव के कारण कई बार इन्हें मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। इस मूलांक वाले लोगों के पास अचल संपत्ति काफी होती है। आगे जानिए मूलांक 9 वाले लोगों से जुड़ी 10 खास बातें…

1. अंक ज्योतिष के अनुसार, मंगल के कारण मूलांक 9 वाले लोग दूसरों की अपेक्षा थोड़े तेज स्वभाव के होते हैं। इन्हें अतिरिक्त एनर्जी होती है जो इन्हें अन्य लोगों से अलग बनाती है।

2. मंगल अचल संपत्ति का स्वामी है। यानी मूलांक 9 वाले लोगों के पास भूमि, प्लाट, खेती की जमीन आदि बहुतायत में होता है। जिससे इन्हें जीवन भर फायदा होता है।

3. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रहों का सेनापति है। कुछ ऐसा ही स्वभाव मूलांक 9 वाले लोगों का भी होता है, ये एकदम निडर होते हैं और पूरी दंबगता से अपनी बात रखते हैं।

4. मूलांक 9 वाले लोग पुलिस, सेना या किसी अन्य सैन्य बल में अपना नाम कमाते हैं। इनका आत्मविश्वास इन्हें लगातार प्रमोशन दिलाता रहता है।

5. ये खाने-पीने के शौकीन होते हैं और अच्छा खाना भी पकाते हैं। ये किसी रेस्टोरेंट के मालिक या अच्छे कुक भी हो सकते हैं।

6. ये खेती के बड़े हिस्से के मालिक भी होते हैं। कृषि उत्पादों से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। ये लोग स्वतंत्र रहने की प्रकृति के होते हैं।

7. मंगल उग्र स्वभाव का प्रतीक है, इसलिए मूलांक 9 वाले लोगों में क्रोध की अधिकता रहती है। कई बार ये ऐसा कुछ बोल देते हैं जिसकी इनसे अपेक्षा भी नहीं की जाती।

8. इनका वैवाहिक जीवन उतार-चढ़ाव वाला होता है। क्योंकि जब कोई इनकी बात नहीं मानता तो ये हिंसक हो जाते हैं। इसका असर इनका पारिवारिक जीवन पर देखने को मिलता है।

9. अतिआत्मविश्वास के कारण कई बार ये ऐसे साहसिक काम कर डालते हैं जिसके बारे में सोचना भी मुश्किल होता है। इस वजह से ये दूसरों की आंखों की किरकिरी बन जाते हैं।

10. मंगल ग्रह से संबंधित शुभ फल पाने के लिए मूलांक 9 वाले लोगों को प्रत्येक मंगलवार को व्रत करना चाहिए और मंगल देवता की पूजा करनी चाहिए। 

 

ये भी पढ़ें-

date of birth astrology: इन 3 तारीखों पर जन्में लोगों पर होता है शनि का असर, 30 की उम्र के बाद चमकती है किस्मत


Nature by date of birth: केतु है मूलांक 7 का स्वामी, ये लोग होते हैं तंत्र-मंत्र और गुप्त विद्याओं में माहिर

Nature by date of birth: धनवान और सुंदर होते हैं इन 3 तारीखों पर जन्में लोग, खर्च करने में हमेशा आगे रहते हैं
 

PREV

Recommended Stories

जन्मदिन में 1 नंबर का क्या है महत्व? जानें B'day में बार-बार 1 आने का मतलब क्या होता है?
Birth Date Numerology: इन तारीखों पर जन्मे लोग होते हैं काम चोर, जीते हैं आलस भरी जिंदगी!