खेलो इंडिया के बजट में 312 करोड़ की बढ़ोतरी, खिलाड़ी प्रोत्साहन, पुरस्कार के बजट पर कैंची

Published : Feb 01, 2020, 07:50 PM IST
खेलो इंडिया के बजट में 312 करोड़ की बढ़ोतरी, खिलाड़ी प्रोत्साहन, पुरस्कार के बजट पर कैंची

सार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2020-21 के केंद्रीय बजट में युवा मामले और खेल मंत्रालय को दिये गए आवंटन में खेलो इंडिया युवा खेलों का बजट 312 . 42 करोड़ रूपये यानी करीब 54 प्रतिशत बढा कर 890 करोड़ रुपये से अधिक कर दिया है ।

नयी दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2020-21 के केंद्रीय बजट में युवा मामले और खेल मंत्रालय को दिये गए आवंटन में खेलो इंडिया युवा खेलों का बजट 312 . 42 करोड़ रूपये यानी करीब 54 प्रतिशत बढा कर 890 करोड़ रुपये से अधिक कर दिया है ।

सीतारमण ने शनिवार को आम बजट पेश किया जिसमें खेल मंत्रालय को 2826.92 करोड़ रूपये आवंटित किये हैं जबकि वर्ष 2019-20 के संशोधित बजट में यह आवंटन 2776 . 92 करोड़ रूपये था।

578 से 890 करोड़ हुआ खेलो इंडिया का बजट 
वर्ष 2019-20 में खेलो इंडिया के लिये सालाना आवंटन 578 करोड़ रूपये था जो इस वर्ष के लिये बढाकर 890 . 42 करोड़ रूपये कर दिया गया । वर्ष 2018 में अंडर-17 स्कूल और अंडर- 21 कालेज छात्रों के लिये शुरू किये गए इन खेलों का तीसरा सत्र हाल ही में गुवाहाटी में संपन्न हुआ।

वहीं वर्ष 2020 -21 के लिये खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और पुरस्कार की राशि पिछले साल की तुलना में काफी कम कर दी गई है। नए वित्त वर्ष में इस मद के तहत आवंटन 372 करोड़ रूपये है। वर्ष 2019-20 में इस मद में 496 करोड़ रूपये आवंटित किए गए थे।

वित्त मंत्री ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बजटीय आवंटन को भी चालू वित्त वर्ष के 615 करोड़ रुपये से घटा कर 500 करोड़ रूपये कर दिया है।

साइ देश के खिलाड़ियों के लिये राष्ट्रीय शिविरों, बुनियादी ढांचे, उपकरणों और अन्य लाजिस्टिक की व्यवस्था करता है ।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

कहना पड़ेगा… मेसी से मुलाकात के बाद सचिन तेंदुलकर की X पोस्ट ने मचाया इंटरनेट पर तहलका
Messi मुंबई आ रहे हैं: कोलकाता बवाल के बाद हाई अलर्ट, स्टेडियम में पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे