44th Chess Olympiad: विश्व के सबसे बड़े शतंरज इवेंट का पीएम मोदी ने किया चेन्नई में उद्घाटन

पीएम मोदी ने 19 जून, 2022 को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय स्टेडियम में पहली बार शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले का भी शुभारंभ किया था। मशाल ने 40 दिनों की अवधि में देश के 75 प्रतिष्ठित स्थानों की यात्रा की, जो करीब 20,000 किमी होती है। 

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की शाम को चेन्नई के जेएलएन इंडोर स्टेडियम में वे 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन( 44th Chess Olympiad at JLN Indoor Stadium, Chennai) किया। प्रधानमंत्री 28-29 जुलाई को गुजरात और तमिलनाडु का दौरे पर हैं। पीएम मोदी, गुजरात के साबरकांठा में साबर डेयरी(Sabar Dairy) के मल्टीपल प्रोजेक्ट्स की नींव और उद्घाटन के बाद शाम को चेन्नई पहुंचे। 

खेलों में कोई हारता नहीं, एक विजेता होता, दूसरा भविष्य का विजेता

Latest Videos

चेस ओलंपियाड का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि खेलों में, कोई हारा हुआ नहीं होता। एक विजेता होता और दूसरा भविष्य का विजेता होता। मैं 44 वें शतरंज ओलंपियाड के लिए यहां एकत्र हुए सभी टीमों और खिलाड़ियों को सबसे बेस्ट की शुभकामनाएं देता हूं। दो महत्वपूर्ण कारकों के सही मिश्रण के कारण भारत की खेल संस्कृति मजबूत होती जा रही है। युवाओं की ऊर्जा और पर्यावरण को सक्षम करना।

वर्तमान समय से बेहतर समय कभी खेलों के लिए नहीं रहा

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत में खेल के लिए वर्तमान से बेहतर समय कभी नहीं रहा है। भारत ने ओलंपिक, पैरालिम्पिक्स और डेफओलंम्पिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। हमने खेलों में भी महिमा हासिल की, जहां हम पहले नहीं जीते थे। खेल सुंदर है क्योंकि इसमें एकजुट होने की अंतर्निहित शक्ति है। खेल लोगों और समाजों को करीब लाते हैं। खेल टीमवर्क की भावना का पोषण करता है।

तमिलनाडु का शतरंज से मजबूत संबंध

पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु का शतरंज के साथ एक मजबूत ऐतिहासिक संबंध है। यही कारण है कि यह भारत के लिए एक शतरंज पावरहाउस है। इसने भारत के कई शतरंज के ग्रैंडमास्टर्स का उत्पादन किया है। यह बेहतरीन दिमाग, जीवंत संस्कृति और दुनिया की सबसे पुरानी भाषा, तमिल का घर है।

कई रिकार्ड बन रहे इस बार शतरंज ओलंपियाड में...

44 वीं शतरंज ओलंपियाड रिकॉर्ड बना रहा है। यह कई मामलों में फर्स्ट और रिकॉर्ड्स का एक टूर्नामेंट साबित होने जा रहा है। यह पहली बार है जब शतरंज ओलंपियाड शतरंज, भारत के मूल स्थान पर आयोजित किया जा रहा है। यह 3 दशकों में पहली बार एशिया में हो रहा है। इसमें भाग लेने वाले देशों की संख्या सबसे अधिक है। इसमें भाग लेने वाली टीमों की सबसे अधिक संख्या है। इसमें महिलाओं के अनुभाग में सबसे अधिक भागीदारी है। शतरंज ओलंपियाड के पहले मशाल रिले ने इस बार शुरू किया।

19 जून को ओलंपियाड रिले का मशाल रवाना हुआ

चेन्नई के जेएलएन इंडोर स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलंपियाड का भव्य उद्घाटन रविवार को हुआ। पीएम मोदी ने ही 19 जून, 2022 को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय स्टेडियम में पहली बार शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले का भी शुभारंभ किया था। मशाल ने 40 दिनों की अवधि में देश के 75 प्रतिष्ठित स्थानों की यात्रा की, जो करीब 20,000 किमी होती है। FIDE के स्विटजरलैंड स्थित हेडक्वार्टर जाने से पहले महाबलीपुरम में इसका समापन होगा।

चेन्नई में आयोजित है शतरंज ओलंपियाड

44वां शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से 9 अगस्त 2022 तक चेन्नई में आयोजित किया जा रहा है। 1927 से आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी पहली बार भारत में और 30 साल बाद एशिया में की जा रही है। 187 देशों के भाग लेने के साथ यह किसी भी शतरंज ओलंपियाड में सबसे बड़ी भागीदारी होगी। भारत इस प्रतियोगिता में अपनी अब तक की सबसे बड़ी टीम भी उतार रहा है। इसमें 6 टीमों के 30 खिलाड़ी शामिल हैं।

अन्ना यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह कल

पीएम मोदी 29 जुलाई को चेन्नई के प्रसिद्ध अन्ना विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह 69 स्वर्ण पदक विजेताओं को स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। अन्ना विश्वविद्यालय की स्थापना 4 सितंबर 1978 को हुई थी। इसका नाम तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री सीएन अन्नादुरई के नाम पर रखा गया है। इसमें 13 कांस्टीट्यूंट कॉलेज, 494 एफिलेटेड कॉलेज तमिलनाडु और 3 रीजनल कैम्पस-तिरुनेलवेली, मदुरै और कोयंबटूर में फैले हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025