मैच के दौरान महिला की अश्लील हरकत, अपनी टीम को जीतता देख उतारने लगी कपड़े, गार्ड्स ने किया बाहर

Published : Jun 14, 2022, 11:10 AM IST
मैच के दौरान महिला की अश्लील हरकत, अपनी टीम को जीतता देख उतारने लगी कपड़े, गार्ड्स ने किया बाहर

सार

Baseball match: अमेरिका में एक मैच के दौरान महिला को अश्लील हरकत करना भारी पड़ गया और उसे नशे की हालत में स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया।

स्पोर्ट्स डेस्क : खेल के मैदान पर अक्सर ऐसा होता है कि दर्शक टेलीविजन स्क्रीन पर आने के लिए कुछ ऐसी हरकत कर देते हैं, जिससे बाद में उन्हें ही शर्म महसूस होती है। कुछ इसी तरह से अमेरिका में बेसबॉल मैच के दौरान एक महिला को अश्लील हरकत करना भारी पड़ गया। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे पकड़कर बाहर का रास्ता दिखा दिया। दरअसल, कैलिफोर्निया के डोजर्स स्टेडियम में लॉस एंजिल्स डोजर्स और शिकागो वाइट सॉक्स के बीच बेसबॉल का मैच खेला जा रहा था। इस दौरान एक महिला अपनी कुर्सी से उठ गई और स्टैंड्स में खड़े होकर अपना बॉडी पार्ट दिखाने लगी।

क्या है पूरा मामला 
अमेरिका में बेसबॉल का खेल काफी पसंद किया जाता है और इसे देखने के लिए हजारों लाखों लोग स्टेडियम पहुंचते है। इस बीच बेसबॉल मैच के दौरान डोजर्स स्टेडियम में उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक महिला अपनी टीम को चीयर करने के लिए अपनी कुर्सी से खड़ी हो गई और खुशी से झूम उठी। बाद में उस महिला ने दर्शकों की तरफ अपना मुंह किया और अपने कपड़े उतार कर ब्रेस्ट दर्शकों को दिखाने लगी। इसके बाद महिला की यह हरकत देखकर 5 गार्ड्स वहां पर आए और उसे वहां से बाहर कर दिया। टिक-टॉक पर महिला का वीडियो तेजी से वायरल किया जा रहा है।

नशे में धुत थी महिला
बताया जा रहा है कि महिला नशे की हालत में थी, जो अपने पैरों पर ठीक तरीके से खड़े भी नहीं हो पा रही थी। जिसके चलते 5 सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे सहारा दिया और स्टेडियम से बाहर ले गए। उसकी इस हरकत को देखकर वहां मौजूद लोग भी आपत्ति जताने लगे। हालांकि, यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी स्टेडियम में बैठे हुए दर्शक कई बार ऐसी हरकत कर देते हैं जिसके चलते वह हंसी का पात्र बन जाते हैं। साथ ही उन्हें मैदान से बाहर कर उन्हें बेज्जती भी महसूस होती है।

ये भी देखें : मम्मी पापा संग मालदीव्स से छुट्टी मना कर लौटी विराट-अनुष्का की बेटी, कैमरे को देख वामिका ने यूं बनाया मुंह

IPL Media Rights: दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बनी IPL, जानें कितने करोड़ में बिका मीडिया राइट

PREV

Recommended Stories

फुटबॉलर Lionel Messi संग फोटो खिंचानी है तो देना होगा 10 लाख, GST अलग से!
स्मृति मंधाना vs सानिया मिर्जा: संपत्ति के मामले में कौन-किसपर भारी? देखें नेटवर्थ