विश्व रग्बी ने अपने बयान में कहा, ‘‘कई देशों में यात्रा और पृथकवास संबंधित पांबंदियों को बढ़ाने से खिलाड़ियों को तैयारियों के लिये उचित समय नहीं मिल पा रहा है ऐसे में इन मैचों का जुलाई में आयोजित कर पाना मुश्किल है
स्पोर्ट्स डेस्क. कोरोना वायरस के कारण खेल जगत के सभी टूर्नामेंट या तो रद्द किए जा रहे हैं या उन्हें टाल दिया गया है। अब इस कड़ी में नया नाम जुड़ा है रग्बी टेस्ट मैचों का जिसे कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है। विश्व रग्बी ने शुक्रवार को यह घोषणा करते हुए बताया कि जुलाई में होने वाले सभी रग्बी टेस्ट मैचों को स्थगित किया जाता है।
क्लबों को होगा राजस्व का भारी नुकसान
विश्व रग्बी ने कहा कि कोविड-19 के कारण चल रहे पृथकवास और यात्रा संबंधित पांबंदियों के कारण इन्हें आयोजित करना संभव नहीं था। इस फैसले के बाद रग्बी को फिर से झटका लगा है। बतादें कि महामारी के कारण पहले से ही क्लबों को राजस्व का भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है वहीं अब इस आयोजन के रद्द हो जाने से और ज्यादा नुकसान होने की संभावना है। बतादें इस वक्त महामारी से पूरी दुनिया में पेशेवर खेल ठप्प हैं।
यात्रा प्रतिबंध के कारण संभव नहीं है मैचों का आयोजन
विश्व रग्बी ने अपने बयान में कहा, ‘‘कई देशों में यात्रा और पृथकवास संबंधित पांबंदियों को बढ़ाने से खिलाड़ियों को तैयारियों के लिये उचित समय नहीं मिल पा रहा है ऐसे में इन मैचों का जुलाई में आयोजित कर पाना मुश्किल है साथ ही पाबंदी के कारण सीमा के बाह अंतरराष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता की मेजबानी नहीं की जा सकती। ’’ बतादें कि मैचों के लिए आयरलैंड और फिजी को आस्ट्रेलिया का दौरा करना था जबकि न्यूजीलैंड को वेल्स एवं स्काटलैंड की मेजबानी करनी थी और इंग्लैंड को जापान का दौरा करना था। स्काटलैंड और जार्जिया को विश्व चैम्पियन दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना था।