Australian Open: डेनियल मेदवेदेव पर लगा 12 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना, अंपायर को कहे थे अपशब्द

टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) पर ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों ने 12 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) पर ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों ने 12 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया है। मेदवेदेव पर यह जुर्माना ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान अंपायर से झगड़ा करने के लिए जुर्माना लगाया गया है। 

अंपायर जैम कैंपिस्टल को कहे अपशब्द 

Latest Videos

ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल मैच के बाद मौजूदा यूएस ओपन चैंपियन डेनियल मेदवेदेव ने चेयर अंपायर जैम कैंपिस्टल पर चिल्लाते हुए अपशब्द कहे थे। रूसी खिलाड़ी के इस बर्ताव से टेनिस ऑस्ट्रेलिया (Tennis Australia) काफी नाराज हुआ है। इसके बाद ही मेदवेदेव पर दो अलग-अलग मामलों में 12 हजार अमरीकी डालर का जुर्माना लगाया है। 

मेदवेदेव पर लगा अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना

राफेल नडाल के साथ क्वार्टरफाइनल मुकाबले में कनाडा के डेनिस शापोवालोव पर भी खराब बर्ताव के लिए जुर्माना लगाया गया था। उस मैच में दो अलग-अलग अपराधों के लिए शापोवालोव पर कुल 8 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया था। उस मैच में शापोवालोव का हार का सामना करना पड़ा था। वहीं मेदवेदेव का जुर्माना टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है।  

फोर्ब्स के अनुसार, मेदवेदेव ने 2021 में लगभग 14 मिलियन अमरीकी डालर की कमाई की है। इसमें नोवाक जोकोविच के खिलाफ अपनी जीत के बाद यूएस ओपन खिताब जीतने से एक बड़ा हिस्सा आया। एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (Association of Tennis Professionals) के अनुसार उनकी कुल कमाई 22 मिलियन अमरीकी डालर से अधिक आंकी गई है। अब रूसी खिलाड़ी अगले ग्रैंड स्लैम इवेंट में अपने पहले खिताब जीतने को लेकर तैयार हैं। 

यह भी पढ़ें  

Australian Open: एशले बार्टी ने जीता महिला एकल का खिताब, 44 साल में ट्रॉफी जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियन महिला

Asian Games 2022: विश्वनाथन आनंद होंगे भारतीय शतरंज टीम के मेंटर

Australian Open: राफेल नडाल अपने छठे AO के फाइनल में पहुंचे, रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी से एक जीत दूर

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave