Australian Open: डेनियल मेदवेदेव पर लगा 12 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना, अंपायर को कहे थे अपशब्द

टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) पर ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों ने 12 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) पर ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों ने 12 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया है। मेदवेदेव पर यह जुर्माना ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान अंपायर से झगड़ा करने के लिए जुर्माना लगाया गया है। 

अंपायर जैम कैंपिस्टल को कहे अपशब्द 

Latest Videos

ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल मैच के बाद मौजूदा यूएस ओपन चैंपियन डेनियल मेदवेदेव ने चेयर अंपायर जैम कैंपिस्टल पर चिल्लाते हुए अपशब्द कहे थे। रूसी खिलाड़ी के इस बर्ताव से टेनिस ऑस्ट्रेलिया (Tennis Australia) काफी नाराज हुआ है। इसके बाद ही मेदवेदेव पर दो अलग-अलग मामलों में 12 हजार अमरीकी डालर का जुर्माना लगाया है। 

मेदवेदेव पर लगा अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना

राफेल नडाल के साथ क्वार्टरफाइनल मुकाबले में कनाडा के डेनिस शापोवालोव पर भी खराब बर्ताव के लिए जुर्माना लगाया गया था। उस मैच में दो अलग-अलग अपराधों के लिए शापोवालोव पर कुल 8 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया था। उस मैच में शापोवालोव का हार का सामना करना पड़ा था। वहीं मेदवेदेव का जुर्माना टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है।  

फोर्ब्स के अनुसार, मेदवेदेव ने 2021 में लगभग 14 मिलियन अमरीकी डालर की कमाई की है। इसमें नोवाक जोकोविच के खिलाफ अपनी जीत के बाद यूएस ओपन खिताब जीतने से एक बड़ा हिस्सा आया। एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (Association of Tennis Professionals) के अनुसार उनकी कुल कमाई 22 मिलियन अमरीकी डालर से अधिक आंकी गई है। अब रूसी खिलाड़ी अगले ग्रैंड स्लैम इवेंट में अपने पहले खिताब जीतने को लेकर तैयार हैं। 

यह भी पढ़ें  

Australian Open: एशले बार्टी ने जीता महिला एकल का खिताब, 44 साल में ट्रॉफी जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियन महिला

Asian Games 2022: विश्वनाथन आनंद होंगे भारतीय शतरंज टीम के मेंटर

Australian Open: राफेल नडाल अपने छठे AO के फाइनल में पहुंचे, रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी से एक जीत दूर

Share this article
click me!

Latest Videos

फजीहत! BJP की रैली में चोरी हो गया मिथुन दा का पर्स #Shorts #mithunchakraborty
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025