सार
टेनिस स्टार राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (Australian Open 2022) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (Australian Open 2022) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही नडाल ने 21 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बनने के अपने सपने को पूरा करने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है।
छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे नडाल
नडाल ने शुक्रवार को रॉड लेवर एरिना में पुरुष एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में इटली के माटेओ बेरेटिनी को 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से हरा दिया। स्पेनिश स्टार ने अपने टेनिस करियर में कुछ छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश किया है।
नडाल ने इतालवी खिलाड़ी को सिखाया टेनिस का पाठ
35 साल के नडाल ने सेमीफाइनल जैसा बड़ा मुकाबला अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप खेला। उन्होंने अपने शानदार फोरहैंड और बैकहैंड के साथ पहला सेट 6-3 से जीत लिया। इसके बाद भी स्पैनियार्ड ने अपनी गति जारी रखी और उसने अपने इतालवी प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया। दूसरा सेट उन्होंने और भी धमाकेदार अंदाज में अपने नाम किया।
अतिआत्मिश्वास में तीसरा सेट हारे नडाल, फिर की वापसी
वह फाइनल में पहुंचने से सिर्फ एक सेट दूर थे, लेकिन तीसरे सेट में बेरेटिनी ने वापसी की और उन्होंने नडाल पर हावी होकर मैच को चौथे सेट में भेज दिया। मैच में पहली बार स्पैनियार्ड थोड़ा निराश दिखे। यह पहली बार था जब बेरेटिनी नडाल के खिलाफ एक सेट जीतने में सफल रहे।
अनुभव के बलबूते जीते नडाल
हालांकि नडाल तीसरे सेट से घबराए नहीं और अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए उन्होंने चौथा सेट जीत लिया। चौथा सेट और मैच जीतने के साथ ही नडाल फाइनल में प्रवेश कर गए। नडाल अब डेनियल मेदवेदेव और स्टेफानोस सितसिपास के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से फाइनल में भिड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: