Australian Open: एशले बार्टी ने जीता महिला एकल का खिताब, 44 साल में ट्रॉफी जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियन महिला

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एशले बार्टी (Ashleigh Barty) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) महिला एकल का खिताब जीत लिया है।  

स्पोर्ट्स डेस्क: विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी (Ashleigh Barty) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) महिला एकल का खिताब जीत लिया है। शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में बार्टी ने डेनियल कोलिन्स को हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम कर लिया। 

44 सालों में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियन महिला 

Latest Videos

रॉड लेवर एरिना में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अमेरिका की कॉलिन्स को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 से हराया। एशले बार्टी 44 सालों में ऐसी पहली महिला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है। बार्टी से पहले पूर्व टेनिस स्टार क्रिस ओ'नील ने ऑस्ट्रेलियन ओपन एकल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। नील ने साल 1978 में एओ का खिताब जीता था। 

बार्टी की तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब 

एशले बार्टी पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रही हैं। उन्होंने अपनी लय को बरकरार रखते हुए 2019 में रोलैंड गैरोस और पिछले साल विंबलडन पर कब्जा जमाया था। अब ऑस्ट्रेलियन ओपन की जीत उन्होंने अपने ग्रैंड स्लैम खिताबों की संख्या 3 तक पहुंचा दी है। 

फाइनल तक एक भी मैच नहीं हारी बार्टी 

25 साल की एशले बार्टी का ऑस्ट्रेलियन ओपन की ट्रॉफी उठाने का सफर बेहद रोमांचक रहा। खिताबी रेस में उन्होंने एक भी मैच नहीं गंवाया और विजेता बनकर ही दम लिया। वहीं दूसरी ओर फाइनल की उपविजेता कोलिन्स पर अपने पांच मुकाबलों में से चार में जीत दर्ज की। 

कोलिन्स का टॉप 10 में पहुंचना तय 

28 साल की अमरीकी टेनिस स्टार कोलिन्स के टेनिस करियर का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उन्होंने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम में फाइनल तक का सफर तय किया है। इस प्रदर्शन के बाद कोलिन्स महिला टेनिस रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंच जाएगी। डब्ल्यूटीए (WTA) की नई रैंकिंग सोमवार को जारी होगी। 

यह भी पढ़ें: 

Asian Games 2022: विश्वनाथन आनंद होंगे भारतीय शतरंज टीम के मेंटर

16 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ उसी की सरजमीं पर धमाका कर इस भारतीय ने रचा था इतिहास

Under 19 World Cup 2022: चोट के चलते वासु वत्स वर्ल्ड कप से बाहर, आराध्या यादव को मिली टीम में जगह

Share this article
click me!

Latest Videos

'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts