11 साल की उम्र में एक हादसे ने बदली अवनि लखेरा की जिंदगी, आज पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड

para shooting World Cup 2022: पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में भारत की बेटी अवनि लखेरा ने जीत का परचम लहराया और गोल्ड मेडल हासिल किया। 

स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले साल टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) में इतिहास रचने वाली गोल्डन गर्ल अवनि लखेरा (Avani lekhara) ने हाल ही में फ्रांस में चल रहे पैराशूटिंग वर्ल्ड कप (para shooting World Cup) में अपनी जीत का परचम लहराया और रिकॉर्ड 250.6 अंकों के साथ इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। दरअसल, मंगलवार को भारत सिंह वर्ल्ड कप के फाइनल में 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में अवनि लखेरा ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके साथ ही अवनि पैरालंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई भी हो गई है। अवनि के अलावा पोलैंड की एमिलिया बाब्स्का ने कुल 247.6 अंक के साथ सिल्वर, जबकि स्वीडन की अन्ना नॉर्मन ने 225.6 अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया।

पीएम मोदी ने लखेरा, देवरेड्डी को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशानेबाज अवनि लखेरा और श्रीहर्ष देवरेड्डी को स्वर्ण जीतने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- “इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए @AvaniLekhara को बधाई। आप सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते रहें और दूसरों को प्रेरणा देते रहें। मेरी शुभकामनाएं। ” इसके बाद एक अन्य ट्वीट में, मोदी ने कहा, “स्वर्ण जीतने के लिए श्रीहर्ष देवरेड्डी पर गर्व है। उनका यह संकल्प वास्तव में प्रेरक है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।"

Latest Videos

वीजा ना मिलता तो अधूरा रह जाता सपना
बता दें कि 3 दिन पहले ही अवनि लखेरा ने वीजा ना मिल पाने के चलते खेल और विदेश मंत्रालय से ट्वीट कर अपील की थी कि उन्हें तत्काल वीजा दिया जाए। उनके साथ उनकी मां श्वेता जेवरिया और कोच राकेश मनपत को भी वीजा जारी नहीं किया गया था। इसके बाद उनके ट्वीट पर एक्शन लेते हुए उन्हें तुरंत वीजा जारी किया गया और उन्होंने फ्रांस में जाकर भारत की जीत का परचम लहराया।

कौन है अवनि लखेरा 
अवनि लखेरा का जन्म 8 नवंबर 2001 को जयपुर में हुआ था। हालांकि, 2012 में जब वह 11 साल की थी तो एक कार एक्सीडेंट में उनकी रीड की हड्डी टूट गई थी और वह व्हीलचेयर पर आ गई। जिसके बाद माता पिता के भरपूर समर्थन से उन्होंने शूटिंग करना शुरू किया और 2016 से 2020 के बीच अवनि ने एक दो नहीं बल्कि 5 गोल्ड मेडल हासिल की है। पिछले साल टोक्यो ओलंपिक 2020 में अवनि ने 10 मीटर एयर राइफल में 249 अंक हासिल करके गोल्ड मेडल जीता था। इसके साथ ही वो पैरालंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई है।

9 जून को फिर ऑक्शन में आएंगी अवनि
बता दें कि अवनि गोल्ड मेडल जीतने के बाद 9 जून को 10 मीटर प्रोन, 11 जून को 50 मीटर थ्री पोजीशन और 12 जून को 50 मीटर फाइनल में हिस्सा लेंगी। इसके बाद 13 जून को वह भारत लौटेंगी, जहां उनके माता-पिता और पूरा देश उनका भव्य स्वागत करेगा।

जीत के बेद अवनि का ट्वीट
पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतने के साथ ही अवनि ने पेरिस 2024 की बर्थ हासिल कर ली है। इसके बाद उन्होंने ट्वीट करके लिखा- "चटौरौक्स 2022 में डब्ल्यूआर स्कोर और भारत के पहले पेरिस 2024 कोटा के साथ आर2 10एम एयर राइफल एसएच1 इवेंट में स्वर्ण घर लाने पर गर्व है। मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद!"

ये भी देखें IND vs SA: इस एक्टर की बेटी को दिल दे बैठा है भारतीय टीम का नया कप्तान, देखें दोनों की प्यारी लव स्टोरी

शकीरा के बॉयफ्रेंड पर इस मॉडल ने लगाए संगीन आरोप, कहा- मुझे भेजे थे गंदे मैसेज, इस खिलाड़ी को बताया सबसे शरीफ

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts