जमातियों के खिलाफ पोस्ट करने पर बबीता को मिली धमकियां, गुस्साई पहलवान ने कहाः कान खोलकर सुन लो मैं नहीं डरूंगी

Published : Apr 17, 2020, 06:22 PM IST
जमातियों के खिलाफ पोस्ट करने पर बबीता को मिली धमकियां, गुस्साई पहलवान ने कहाः कान खोलकर सुन लो मैं नहीं डरूंगी

सार

पहलवान बबीता फोगाट ने जमातियों को लेकर एक ट्वीट किया था, जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। कई लोगों ने उन्हें मैसेज करके और फोन करके भी गालियां दी और धमकाया। इस पर उन्होंने कहा है कि वो जायारा वासिम नहीं हैं और इन धमकियों से नहीं डरने वाली।   

नई दिल्ली. भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सरकार और डॉक्टर इस महामारी को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, पर जनता की लापरवाही इन प्रयासों को विफल कर रही है। तबलीगी जमात के लोगों ने भी कुछ ऐसी ही लापरवाही दिखाई थी, जिसके बाद तेजी से देश में कोरोना के मामले बढ़े थे। इसके बाद पहलवान बबीता फोगाट ने इन लोगों को लेकर ट्वीट किया था, जो उनके आलोचकों को पसंद नहीं आया। कई लोगों ने उन्हें मैसेज करके और फोन करके भी गालियां दी और धमकाया। इस पर उन्होंने कहा है कि वो जायारा वासिम नहीं हैं और इन धमकियों से नहीं डरने वाली। 

बबीता ने बुधवार को ट्ववीट किया था कि कोरोना भारत की दूसरी बड़ी समस्या है। जाहिल जमाती अभी भी पहले स्थान पर हैं। इसके बाद लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई लोग उनके समर्थन में भी उतरे और कहा कि बबीता ने कुछ गलत नहीं लिखा था। इसके बाद बबीता के आलोचकों ने उन्हें फोन पर और सोशल मीडिया पर लगातार गालियां और धमकियां देनी शुरू कर दी। जिसके बाद बबीता ने वीडियो जारी कर अपनी बात कही है। 

बबीता ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा "यदि आप बबीता फोगाट को सपोर्ट करते हैं तो उन तक यह बात जरूर पहुंचा दीजिए और उनको बोलिए ध्यान से कान खोल कर सुन लें।" इसके बाद उन्होंने कहा कि कई लोग उन्हें जमातियों पर ट्वीट को लेकर धमकियां दे रहे हैं। मैं उनको बता दूं कि मैं जायरा वसीम नहीं हूं, जो धमकियों से डर जाऊंगी। मैं हमेशा ही देश के लिए लड़ती रही हूं और आगे भी लड़ती रहूंगी। मैने कुछ गलत नहीं कहा है। तबलीगी जमात ने देश में कोरोना नहीं फैलाया होता तो अब तक लॉकडाउन खुल गया होता। 

क्यों लिया जायरा वसीम का नाम ?
बबीता अपने वीडियो में जायरा वसीम का जिक्र किया है। यह जायरा वसीम 2016 में आई फिल्म दंगल की एक्ट्रेस थी, जिन्होंने फिल्म में गीता फोगाट को बचपन का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने अचानक एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया था और कहा था कि यह सब उन्हें उनके ईमान से दूर कर रहा है। इसके बाद कई लोगों ने कहा कि उन्होंने कट्टरपंथी मुस्लिमों के दबाव में आकर यह फैसला लिया है। इसके लिए उनकी आलोचना भी हुई थी। 

पहले सस्पेंड हो चुका है गीता का अकाउंट
इससे पहले भी गीता सोशल मीडिया पर मुखर होकर अपने विचार रखती रही हैं। इस वजह से वो कई बार विवादित टिप्पणियां भी कर देती हैं। ऐसे ही ट्वीट्स के कारण पहले उनका अकाउंट ब्लॉक हो चुका है। इसके बाद उन्होंने कहा था कि वो ट्वीट डॉक्टरों, नर्सों और पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ था। 

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा