Russia vs Ukraine War: रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को भुगतनी पड़ रही है सरकारों की 'उद्दंडता' की सजा

बीडब्ल्यूएफ ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, "हमने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) के आग्रह को स्वीकार करते हुए हुए यह निर्णय लिया है। आईओसी ने रूस या बेलारूस में होने वाले किसी भी खेल आयोजनों को स्थानांतरित करने या रद्द करने के लिए खेल महासंघों से आग्रह करने की अपील की थी जिसे हमने मान लिया है।"

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2022 7:59 AM IST / Updated: Mar 02 2022, 01:31 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: बैडमिंटन की विश्व व्यापी संस्था बैडमिंटन वर्ल्ड फैडरेशन (Badminton world Fadration) ने रूस और बेलारूस को अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों से निलंबित कर दिया है। बीडब्लयूएफ द्वारा यह कदम यूक्रेन पर रूस के आक्रमण करने के कारणों के चलते लिया गया है। बीडब्ल्यूएफ द्वारा रूस और बेलारूस में आगामी दिनों आयोजित होने वाले सभी स्वीकृत टूर्नामेंटों को पहले ही रद्द कर दिया था। 

बीडब्ल्यूएफ ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, "हमने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) के आग्रह को स्वीकार करते हुए हुए यह निर्णय लिया है। आईओसी ने रूस या बेलारूस में होने वाले किसी भी खेल आयोजनों को स्थानांतरित करने या रद्द करने के लिए खेल महासंघों से आग्रह करने की अपील की थी जिसे हमने मान लिया है।"

Latest Videos

यह भी पढ़ें: Ukraine russia war: ओलंपिक चैंपियन ने छोड़े अपने बॉक्सिंग ग्लव्स और राइफल थाम निकला रूस से मुकाबला करने

बीडब्ल्यूएफ ने अपने बयान में आगे कहा, "हम इन देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों और अधिकारियों को किसी भी बीडब्ल्यूएफ-स्वीकृत अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने से निलंबित करते हैं। रूस और बेलारूस की सरकारों के खिलाफ विरोध प्रकट करने के लिए हमारे पास इससे बेहतर या मजबूत विकल्प नहीं हो सकता। मानवता की रक्षा के लिए ऐसा करना करना आवश्यक हो गया था।" 

बीडब्ल्यूएफ का यह कदम रूस और बेलारूस में टूर्नामेंट रद्द करने के एक दिन बाद आया है। इससे पूर्व आईओसी ने सभी अंतर्राष्ट्रीय खेल संघों और खेल आयोजनों के आयोजकों से इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में रूस और बेलारूस के एथलीटों और अधिकारियों को आमंत्रित करने या उनकी भागीदारी पर रोक लगाने के लिए कहा था। 

यह भी पढ़ें: टेनिस में रूसी खिलाड़ी की सर्जिकल स्ट्राइक, नोवाक जोकोविच की बादशाहत खत्म कर बना नंबर 1

यूक्रेन पर हमले के बाद रूस को खेल से लेकर अर्थ जगत तक का प्रतिबंध झेलना पड़ रहा है। आर्थिक व अन्य प्रकार के प्रतिबंध के बाद अब स्पोर्ट्स में भी रूस को प्रतिबंधित किया जा रहा है। रूसी टीम को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से निलंबित कर दिया गया है। फीफा और यूईएफए ने एक दिन पूर्व ही इस प्रतिबंध का ऐलान किया है। दोनों संस्थाओं ने रूस की राष्ट्रीय टीमों व क्लबों को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: 

Russia vs Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन को अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ के अध्यक्ष पद से किया गया निलंबित

Russia-Ukraine War: अपने देश की अस्मत बचाने बंदूक लेकर दुश्मनों के खिलाफ उतरा पूर्व बॉक्सर और मेयर

यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर FIFA और UEFA ने लगाया प्रतिबंध, रूसी टीम इंटरनेशनल फुटबाल से निलंबित

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज