सार
1 फरवरी 2004 को एंडी रोडिक के एक नंबर से हटने के बाद से ही एटीपी रैंकिंग पर केवल 4 खिलाड़ियों का कब्जा रहा है। ये चार खिलाड़ी हैं नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर, राफेल नडाल और एंडी मरे। इन सबके वर्चस्व को तोड़ते हुए मेदवेदेव ने पहला स्थान प्राप्त किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: सर्बिया के दिग्गज टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) की एटीपी रैंकिंग (ATP Rankings) में नंबर 1 की बादशाहत खत्म हो गई है। रूस के डेनियल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) ने उन्हें पहले स्थान से हटाकर दूसरे नंबर पर धकेल दिया है। 26 साल के डेनियल मेदवेदेव 8,615 अंक अंकों के साथ एटीपी रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं नोवाक जोकोविच 8,465 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर फिसल गए हैं।
नंबर 1 बनने के बाद क्या बोले मेदवेदेव
नंबर एक बनने के बाद डेनियल मेदवेदेव ने कहा, "मैं नंबर 1 पर पहुंचकर बहुत खुश हूं। यह मेरा लक्ष्य था। मुझे कई लोगों और अन्य टेनिस खिलाड़ियों से बहुत सारे संदेश मिले और मैं सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।"
यह भी पढ़ें: PSL 7: टी 20 लीग जीतने वाला सबसे युवा कप्तान बना यह खिलाड़ी, स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा
इन चार दिग्गजों का तोड़ा वर्चस्व
1 फरवरी 2004 को एंडी रोडिक के एक नंबर से हटने के बाद से ही एटीपी रैंकिंग पर केवल 4 खिलाड़ियों का कब्जा रहा है। ये चार खिलाड़ी हैं नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर, राफेल नडाल और एंडी मरे। इन सबके वर्चस्व को तोड़ते हुए मेदवेदेव ने पहला स्थान प्राप्त किया है।
ये उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे रूसी प्लेयर
येवगेनी कफेलनिकोव और मराट सफीन के बाद मेदवेदेव यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे रूसी प्लेयर हैं। कफेलनिकोव एटीपी रैंकिंग में छह सप्ताह तक नंबर एक रहे थे तो वहीं सफीन नौ सप्ताह तक शीर्ष स्थान पर रहे थे। डेनियल मेदवेदेव पहली बार विश्व नंबर 1 बनने वाले छठे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs SL: इस क्रिकेटर को लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी
2019 में पहुंचे थे टॉप टेन में
मेदवेदेव नवंबर 2016 में एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 100 में पहुंच गए थे, उस समय उनकी उम्र केवल 20 साल की थी। अगले साल उन्होंने मिलान में उद्घाटन नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल में भाग लिया और जुलाई 2019 में वह पहली बार शीर्ष-10 में पहुंचे थे।
मेदवेदेव ने अपने इंटरनेशनल टेनिस करियर में अब तक चार मास्टर्स 1000 क्राउन सहित 13 टूर-स्तरीय खिताब जीते हैं। मेदवेदेव ने साल 2020 में सीजन के अंत में एटीपी फाइनल ट्रॉफी भी अपने नाम की थी।
दुबई टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जिरी वेस्ली के खिलाफ बृहस्पतिवार को शानदार जीत दर्ज कर खिताब हासिल किया था। इसके अलावा मेदवेदेव पिछले हफ्ते अकापुल्को में एबियटरे मेक्सिकनो टेलसेल प्रेजेंटैडो पोर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें:
युवराज सिंह ने ऐसे दी 'मामा बियर' हेजल कीच को जन्मदिन की बधाई
IPL 2022 Update: पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान, 4 साल से है टीम के साथ
IND vs SL: टीम इंडिया की यंग ब्रिगेड को लेकर कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान