मासूम बच्चों के ऊपर से गुजर गई हजारों लोगों की भीड़, दबकर मर गए आधा दर्जन बच्चे,फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा

फुटबॉल के खेल से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ से कई लोगों की मौत और घायल होने की सूचना मिली है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2022 5:34 AM IST / Updated: Jan 25 2022, 01:39 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: फुटबॉल (Football) के खेल से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कैमरून में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ से कई लोगों की मौत और घायल होने की सूचना मिली है। ये हादसा अफ्रीका कप ऑफ नेशंस फुटबॉल टूर्नामेंट (Africa Cup of Nations Football Tournament) के दौरान हुआ है। ताजा जानकारी के मुताबिक स्‍टेडियम के बाहर प्रवेश द्वार पर अचानक भगदड़ मच गई। इस हादसे में अब तक 8 लोगों के दबकर कुचलने से मौत होने की खबर आ रही है। वहीं 50 से ज्यादा लोग हादसे में घायल बताए जा रहे हैं। 

 

Latest Videos

 

मैच देखने पहुंच गए हजारों लोग और मच गई भगदड़

यह मामला 24 जनवरी का बताया जा रहा है। तब टूर्नामेंट का प्री क्‍वार्टर फाइनल मुकाबला कैमरून और कोमोरास के बीच खेला गया था। इस फुटबॉल मैच को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ पहुंच गई थी। ओलेंबे स्टेडियम में दर्शक क्षमता तो 60,000 की ही है लेकिन भीड़ कहीं अधिक संख्या में पहुंच गई। दर्शकों को जब स्टेडियम पहुंचने पर पता चला की कोरोना (Corona) के कारण केवल 80 प्रतिशत लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। ऐसा सुनकर लोग नाराज हो गए। इसके बाद प्रवेश द्वार पर भगदड़ मच गई। 

इसलिए हुआ हादसा 

जानकारी के मुताबिक स्टेडियम के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई थी। स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलने से काफी लोग नाराज थे और होहल्ला मचाने लगे। ऐसे में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग किया। इसी दौरान भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। इस हादसे में सबसे दर्दनाक बात ये रही कि इस भगदड़ में कई बच्चे अपना संतुलन खोकर गिर पड़े और भीड़ के नीचे दबते चले गए। अभी तक 6 बच्चों के कुचलकर मरने से मौत होने की पुष्टि हुई है। बाकि 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। 

हादसे की जांच के आदेश 

इस बड़े हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। कॉन्फेडेरेशन ऑफ अफ्रीकन फुटबॉल ने इस घटना की जांच करने के आदेश दे दिए हैं और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। कैमरून के सेंट्रल रीजन के गवर्नर नसेरी पॉल बिया ने कहा, "सभी घायलों का इलाज जारी है। इस हादसे के लिए जो भी लोग जिम्मेदार होंगे उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। बच्चों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है।" 

इस खबर में अपडेट जारी है...

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts