Asia Cup Women's Hockey Tournament: जापान के खिलाफ भारतीय महिला हॉकी टीम को मिली 2-0 से शिकस्त

Published : Jan 24, 2022, 10:53 AM ISTUpdated : Jan 24, 2022, 11:09 AM IST
Asia Cup Women's Hockey Tournament: जापान के खिलाफ भारतीय महिला हॉकी टीम को मिली 2-0 से शिकस्त

सार

गत चैंपियन जापान महिला हॉकी टीम ने भारतीय टीम को 2-0 से शिकस्त देकर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत की। 

स्पोर्ट्स डेस्क: एशिया कप महिला हॉकी टूर्नामेंट (Asia Cup Womens Hockey Tournament) में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Womens Hockey Team) के जापान (Japan) के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। गत चैंपियन जापान महिला हॉकी टीम ने भारत को 2-0 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत की। 

मैच की शुरुआत से भारत जापानियों ने बनाया दबाव 

इस मैच में जापानी टीम मैच की शुरुआत में ही दबाव की रणनीति अपनाई। तभी तो मैच के दूसरे ही मिनट में जापान ने गोल कर भारत को एक कदम पीछे धकेल दिया। मैच की शुरुआत से बैकफुट आने के बाद भारतीय टीम पूरे मैच के दौरान फिर वापसी नहीं कर सकी। जापान की ओर से मैच के दूसरे मिनट में यूरी नागाई ने गोल किया और 42वें मिनट में साकी तनाका ने गोल किया। इस शानदार जीत से जापान ने तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। 

भारत ने दूसरे हाफ में किया संघर्ष 

भारतीय टीम पहले हाफ में कुछ बिखरी हुई सी नजर आई। पहले हाफ से उबरने में टीम को कुछ समय लगा। दूसरे हाफ में टीम में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन गोल करने में टीम फिर भी कामयाब नहीं हो सकी। भारतीय रक्षापंक्ति ने यह सुनिश्चित किया कि जापानी स्ट्राइकर कोई और गोल न कर पाए। 

भारतीय फॉरवर्ड नवनीत कौर, शर्मिला देवी, लालरेम्सियामी और वंदना कटारिया ने गोल करने के लिए बारी-बारी से शॉट लगाए, लेकिन वे मजबूत जापानी डिफेंस को नहीं हरा सके, खासकर अनुभवी जापानी गोलकीपर इका नाकामुरा ने भारतीयों को गोल करने से रोकने के लिए शानदार शॉट लगाया।

पहले मैच में अर्श पर दूसरे मैच में फर्श पर 

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में शानदार शुरुआत की थी। टीम ने मलेशिया के खिलाफ अपने पहले मैच में 9-0 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। तब ये किसी ने नहीं सोचा होगा कि टीम को दूसरे मैच में इस कदर बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ेगा। अब टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए शेष सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत अपने तीसरे पूल-ए मैच में सिंगापुर से भिड़ेगा। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: मैच हारे लेकिन चाहर की पारी ने जीता दिल, डिकॉक ने फिर की धुलाई, जानें- मैच में क्या कुछ रहा खास

IND vs SA: टीम इंडिया की शर्मनाक हार से गुस्से में क्रिकेट फैंस, एक ने कहा- "घूम लिए हो तो अब घर आ जाओ"

IND vs SA: ऋषभ पंत के खराब शॉट ने विराट कोहली को दिलाया गुस्सा, नाराजगी से देखते नजर आए पूर्व कप्तान

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात से मुंबई फैशन शो तक, भारत दौरे में क्या-क्या करेंगे मेसी? जानें
देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल